India News ( इंडिया न्यूज़ ) UP Police SI Bharti: पुलिस विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका। बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एसआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर इस संबंध जानकारी पढ़ सकते हैं। जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी भर्ती परीक्षाओं, खासकर उनमें जो दो या दो से अधिक शिफ्ट में होंगी। उनमें अभ्यर्थियों के अंको नॉर्मलाइज किया जाएगा।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। वहीं, इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 09 जनवरी, 2024 तक का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को 11 जनवरी, 2024 तक का फीस जमा करने का मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए आयु कम से कम 21 साल अधिक नहीं होनी चाहिए और 27 साल से कम होनी चाहिए।
UP Police
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई करना है। फिर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके बाद आपका नोटिफिकेशन आ जाएगा। इस भर्ती के लिए सभी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रुप में 400 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, आवेदन शुल्क संबंधित जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें –
Do Patti Wrap: खत्म हुई Kriti Sanon की ‘दो पत्ती’ की शूटिंग, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.