होम / पहलवानों के आरोपों पर 'कुश्ती संघ' ने खेल मंत्रालय को दी सफाई

पहलवानों के आरोपों पर 'कुश्ती संघ' ने खेल मंत्रालय को दी सफाई

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 21, 2023, 8:08 pm IST

(दिल्ली) : यौन उत्पीड़न के आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने खेल मंत्रालय का जवाब भेजा है। कुश्ती संघ ने पहलवानों के सभी आरोपों को खंडन करते हुए साजिश करार दिया है। डब्ल्यूएफआई ने अपने जवाब में कहा कि खेल निकाय में मनमानी और कुप्रबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है। बृजभूषण सिंह पर गलत व्यवहार और यौन उत्पीड़न के सभी आरोप सरासर गलत हैं। बता दें, इस मामले में पहली बार डब्ल्यूएफआई ने खुलकर अपना पक्ष रखा है।

डब्ल्यूएफआई ने खेल मंत्रालय को अपने जवाब में कहा, ‘डब्ल्यूएफआई का प्रबंधन उसके संविधान के अनुसार एक निर्वाचित निकाय द्वारा किया जाता है, ऐसे में कुश्ती संघ में अध्यक्ष सहित किसी एक द्वारा व्यक्तिगत रूप से मनमानी और कुप्रबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है।’ इसमें कहा गया कि डब्ल्यूएफआई ने विशेष रूप से मौजूदा अध्यक्ष की देखरेख में हमेशा पहलवानों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया है।’

WFI ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती को आगे बढ़ाया

आरोपों पर WFI ने कहा है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेल की छवि को बढ़ाया है और इस मंत्रालय के रिकॉर्ड के लिए यह बताना जरूरी है कि यह डब्ल्यूएफआई के निष्पक्ष, सहायक, स्वच्छ और सख्त प्रबंधन के बिना यह संभव नहीं है।’ बता दें कि विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया जैसे प्रसिद्ध पहलवानों द्वारा बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाने के बाद खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई से 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा था।

निहित स्वार्थों से प्रेरित विरोध

वहीं, यौन उत्पीड़न के आरोपों पर डब्ल्यूएफआई ने सरकार को जो जानकारी दी है, उसमें कहा है कि महासंघ में एक यौन उत्पीड़न कमेटी एक्टिव है। अगर ऐसा कोई मामला था तो कमेटी को शिकायत क्यों नहीं दी गई। यौन उत्पीड़न कमेटी में एक नाम पहलवान साक्षी मालिक का भी है। वे भी विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रमुख चेहरों में से एक हैं। साथ ही WFI ने दावा किया कि विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व किया जा रहा है और एक विशेष राज्य (हरियाणा) के पहलवान इसमें शामिल हूं। यह विरोध निहित स्वार्थों से प्रेरित है, क्योंकि कुश्ती संघ का चुनाव इस साल के अंत में होने हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Laddu Gopal Bhog: हफ्ते के सातों दिन कान्हा जी को अलग-अलग लगाएं भोग, प्रसन्न होकर बरसाएंगे कृपा -Indianews
T20 World Cup 2024: ICC ने की 2024 टी20 विश्व कप एंथम की घोषणा , देखें-Indianews
Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पर इस स्तोत्र का जरूर पढ़े पाठ, विष्णु और मां लक्ष्मी होंगे प्रसन्न -indianews
मात्र पांच हजार रूपये में करें हिमाचल प्रदेश के मंडी की सैर, गर्मियां में घूमने के लिए हैं परफेक्ट जगह -Indianews
Lok Sabha Election 2024: जानें कौन हैं रायबरेली से BJP के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह-Indianews
Lok Sabha Election 2024: क्या अमेठी में राहुल गांधी के नाम के ऐलान में देरी कर कांग्रेस ने बड़ी चूक कर दी? जानें जनता की राय- Indianews
मर्डर के बाद हत्यारा खा गया आंख-कान, पकड़े जाने पर दिया यह अजीबोगरीब जवाब
ADVERTISEMENT