संबंधित खबरें
BCCI ने भारतीय फैंस की भावनाओं को कुचला! पाकिस्तान के आगे टेक दिए घुटने, खबर सुनकर ठनक जाएगा माथा
10 रन भी नहीं बने! ICC World Cup का मजाक बनाने आई है यह टीम, विरोधी प्लेयर्स कर रहे हैं खिलवाड़
IND vs ENG 1st T20: पिच रिपोर्ट और टीमों के रिकॉर्ड के साथ जानिए मैच की पूरी रणनीति
केंद्रीय खेल मंत्री ने खो खो विश्व कप 2025 में ऐतिहासिक जीत के लिए खो खो टीमों को किया सम्मानित
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खौफ में दुनिया भर के गेंदबाज, संन्यास छोड़ फिर से क्रिकेट के मैदान उतरेगा यह धाकड़ बल्लेबाज
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
इंडिया न्यूज, कानपुर:
35000 Rupees Reward To Pitch Curator and Staff : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। यह मैच कानपुर में खेला गया। मैच में खास बात यह रही कि पिच पर 5 दिन तक लगातार खेल चला। जिसके बाद अच्छी पिच बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ ने पिच क्यूरेटर शिव कुमार और उनकी टीम को 35 हजार रुपए का ईनाम दिया।
राहुल द्रविड़ ने मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड में ही इस बात का ऐलान कर दिया था। मैच आरंभ होने से पहले यही अनुमान लगाया जा रहा था कि मैच 3 दिन से ज्यादा नहीं चलेगा। लेकिन 5 दिन तक चले रोमांचक टेस्ट मैच के चलते द्रविड़ ने पिच क्यूरेटर और उनकी टीम को सम्मानित किया।
मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 94 ओवर तक बैटिंग की और सिर्फ 8 विकेट खोए। लेकिन आखिरी विकेट के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को तरसा दिया। जिसके बाद मैच ड्रॉ हो गया।
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन टॉम लैथम ने 52 रन बनाए। लैथम का विकेट अश्विन ने लिया। विल यंग ने 2 रन बनाए और यंग को भी अश्विन ने आउट किया। विलियम सोमरविले ने 36 रन बनाए और उनका विकेट उमेश यादव ने हासिल किया। कप्तान केन विलियम्सन 24 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने।
रॉस टेलर ने 2 रन बनाए और जडेजा का शिकार बने। हेनरी निकोल्स को 1 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल ने आउट किया। टॉम बल्ंडल को 2 रन पर अश्विन ने आउट किया। केल जेमीसन ने 5 रन बनाए और उनका विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया। टिम साउदी 4 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने।
भारतीय टीम तीसरे दिन के खेल के बाद 14/1 से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 22 रन बनाकर काइल जेमिसन की गेंद पर विकेट के पीछे टाम ब्लंडेल के हाथों अपना कैच दे बैठे। भारतीय टीम का तीसरा विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा, जिन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर एजाज पटेल ने गेंद पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा।
चौथा विकेट मयंक अग्रवाल का गिरा, जो 17 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर टाम लाथम के हाथों कैच देकर पवेलियन लौटे। मयंक के आउट होने के 2 गेंद बाद ही रवींद्र जडेजा भी चलते बने, उन्हें भी टिम साउथी ने बिना खाता खोले पगबाधा आउट कर भारत का पांचवां विकेट अपने नाम किया। 35000 Rupees Reward To Pitch Curator and Staff
आर अश्विन और श्रेयस अय्यर ने छठे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। जडेजा के बाद आर अश्विन 62 गेंदों में 32 रन की पारी खेलकर काइल जेमिसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 35000 Rupees Reward To Pitch Curator and Staff
इस तरह भारत ने अपना छठा विकेट गवायां। अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में शतक ठोकने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी धैर्य दिखाया और 109 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। 35000 Rupees Reward To Pitch Curator and Staff
टी ब्रेक से ठीक पहले श्रेयस को 125 गेंदों में 65 रन के निजी स्कोर पवर टिम साउथी ने टाम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन भेजा। साहा ने 61 रन बनाए और नाबाद रहे जबकि अक्षर पटेल 28 नाबाद रन बनाकर पवेलियन लौटे। 35000 Rupees Reward To Pitch Curator and Staff
न्यूजीलैंड को आखिरी सेशन में 31.5 ओवर बल्लेबाजी करनी थी और भारतीय गेंदबाजों को 6 विकेट झटकने थे। वहां से यह साफ लग रहा था कि मैच ड्रॉ की तरफ जा रहा है। सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और 64.1 ओवर से लेकर 89.2 ओवर के बीच न्यूजीलैंड के 5 विकेट झटक लिए।
न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट टिम साउदी के रूप में गिरा। उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 155 था। साउदी के आउट होने के बाद भारत की जीत निश्चित लग रही थी। 35000 Rupees Reward To Pitch Curator and Staff
ऐसे में फिर गेम पलटी और रचिन रवींद्र (4) और एजाज पटेल (2) ने 10वें विकेट के लिए 52 गेंदों पर नाबाद 10 रन जोड़कर भारत की जीत के सपने को पूरा नहीं होने दिया। खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया और मैच ड्रॉ हो गया।
Read More : 2 overseas Indians defeat India कानपुर टेस्ट में दो भारतीयों से हारी टीम इंडिया
Read More : Ashwin Become 3rd Highest Wicket Taker For India in Test रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
Read More : IND vs NZ No Wicket in Last 52 Balls आखिरी 52 गेंद में 1 विकेट नहीं ले पाए भारतीय गेंदबाज
Read More : IND vs NZ First Test Match Draw भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.