Hindi News / Sports / Afghanistans Zadran Scores Century In The World Cup 2023 Target Of 292 Runs Vs Australia

Cricket World Cup 2023: जादरान ने विश्व कप में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं। […]

BY: Shashank Shukla • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान की टीम ने इब्राहिम जादरान की शानदार शतकीय पारी की मदद से 291 बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य मिला है।

जादरान का शतक

गुरबाज के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे इब्राहिम जादरान ने शानदार खेल दिखाते हुए शतकीय पारी खेली। एक ओर अफगानिस्तान के बल्लेबाज आउट होते जा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर जादरान क्रीज पर डटे हुए थे। इसके साथ ही वह अफगानिस्तान की ओर से विश्व कप में शतकीय पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।अपनी पारी के दौरान जादरान ने 143 गेंदों का सामना कर 129 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और 3 छक्के जड़े।

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियाई चैंपियनशिप 2025 जीती, खेल मंत्री ने किया सम्मानित

राशिद खान की आतिशबाजी

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राशिद खान ने अपनी छोटी आतिशी पारी खेली। इस दौरान राशिद खान ने 18 गेंदों का सामना कर टीम के लिए जरुरी 35 रन की पारी खेली। इस दौरान राशिद ने 3 छक्के और 2 चौके जड़े। जादरान और राशिद के बीच 28 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी हुई।

प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।

 

Tags:

aus vs afgaustralia vs afghanistanCricket World Cup 2023david warnericc world cup 2023Mohammad NabiMumbaiodi world cup 2023pat cumminsRashid KhanWankhede Stadiumworld cup 2023डेविड वॉर्नरपैट कमिंसमुंबईराशिद खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue