इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Ahmedabad Franchisee New Name Gujarat Titans: आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। इस मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद ने अपने आधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है।
Ahmedabad Franchisee New Name Gujarat Titans
अहमदाबाद की टीम ने अपना आधिकारिक नाम गुजरात टाइटंस रखा है। गुजरात टाइटंस की टीम ने ऑक्शन से पहले भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को रिटेन किया है।
गुजरात टाइटंस के आधिकारिक नाम का ऐलान स्टार स्पोर्ट्स पर बुधवार को किया गया। कुछ दिन पहले से ये ख़बरें सामने आ रही थी की इस टीम का नाम अहमदाबाद टाइटंस रखा जाएगा। लेकिन अहमदाबाद ने इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए अपनी टीम का नाम गुजरात टाइटंस रखा।
Shubh Aarambh! #GujaratTitans
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 9, 2022
गुजरात टाइटंस के नाम की घोषणा स्टार स्पोर्ट्स पर की जाने के बाद गुजरात टाइटंस के ट्विटर हैंडल पर भी की गई। गुजरात टाइटंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना पहला पोस्ट ट्वीट किया और उसमें लिखा ‘ शुभ आरम्भ ‘। इससे पहले 2016 और 2017 में भी आईपीएल में गुजरात की टीम आई थी। उस बार इस टीम का नाम गुजरात लायंस रखा गया था और टीम की कप्तानी सुरेश रैना को सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में टीम ने 2016 में अच्छा प्रदर्शन किया था।
🔊 Here's more about our name, before you 'Remember The Name'! 😊 #GujaratTitans pic.twitter.com/UA1KcjT1Hr
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 9, 2022
आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। उन्होंने 15 करोड़ रूपए देकर हार्दिक को अपनी टीम में शामिल किया है। हार्दिक के साथ साथ अहमदाबाद टाइटंस ने अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को भी 15 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है।
इसके अलावा भारत के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को भी 7 करोड़ रूपए की राशि देकर टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक को पहली बार किसी आईपीएल टीम का कप्तान बनाया गया है। इससे पहले उन्हें मुंबई की टीम ने रिलीज़ किया था। अब इन तीन खिलाडियों को खरीदने के बाद गुजरात टाइटंस के पर्स में 53 करोड़ रूपए बचे हैं।
Ahmedabad Franchisee New Name Gujarat Titans
Connect With Us : Twitter Facebook