Angkrish Raghuvanshi injured while fielding
Uttarakhand vs Mumbai: मुंबई के बल्लेबाज और KKR के स्टार अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) को शुक्रवार, 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान फील्डिंग करते समय गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया है. रघुवंशी को जयपुर में मैदान से स्ट्रेचर पर ले जाया गया और CT स्कैन के लिए जयपुर के SDMH अस्पताल ले जाया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रघुवंशी एक मुश्किल कैच लेने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान उनके सिर और कंधे में चोट लग गई. यह घटना उत्तराखंड की पारी के 30वें ओवर में हुई जब तनुष कोटियन सौरभ रावत को गेंदबाजी कर रहे थे. उत्तराखंड के बल्लेबाज ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला और गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगी. रघुवंशी डीप मिड-विकेट बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और मुंबई के ओपनर ने दौड़कर कैच लेने की कोशिश में डाइव लगाई. हालांकि, रघुवंशी का सिर मैदान पर लगा और उन्हें साफ तौर पर दर्द हो रहा था.
Angkrish Raghuvanshi injured pic.twitter.com/98cZulfUYY
— Rohit Kumar (@Rk2751) December 26, 2025
मुंबई के खिलाड़ी और मेडिकल स्टाफ रघुवंशी की मदद के लिए दौड़े, जो कुछ देर तक घुटनों के बल बैठे रहे और फिर दर्द से मैदान पर गिर गए. 21 साल के खिलाड़ी को तुरंत स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया. जब स्ट्रेचर का इंतजाम किया जा रहा था, तो 21 साल के खिलाड़ी को अपनी गर्दन हिलाने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें SDMH अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और उनके जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं.
Angkrish Raghuvanshi was injured while attempting a catch and is being taken to the hospital. pic.twitter.com/Dv27BJgLc9
— Rohit Nation (@Rohitnation45) December 26, 2025
जांच के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. टीम के एक सूत्र ने बताया, ‘डॉक्टरों ने उनकी जांच की, और सभी रिपोर्ट नॉर्मल थीं. उन्हें सिर में चोट लगी थी, लेकिन अब वह ठीक हैं.’
रघुवंशी ने पहली पारी में रोहित शर्मा के साथ मुंबई के लिए ओपनिंग की थी, लेकिन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 20 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए.
मुंबई का यह ओपनर इस समय भारतीय क्रिकेट के सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक है और KKR ने उन्हें IPL 2026 सीजन से पहले रिटेन किया था. मुंबई के इस बल्लेबाज ने दो सीजन में KKR के लिए 22 मैच खेले हैं और 463 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. VHT के पहले मैच में उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 38 रन बनाए थे.
Gold Silver Price: सोने-चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों में निराशा छाई…
Priyanka Chopra Global Icon: प्रियंका चोपड़ा सिर्फ खूबसूरती नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, करिश्मा और साहस की…
Shehnaaz Gill Exclusive Interview: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की बदौलत स्टार बनी शहनाज…
Guru Gobind Singh Biography Books: गुरु गोबिंद सिंह जयंती दुनिया भर के कई सिखों और आध्यात्मिक…
INDW vs SLW 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच स्टार्ट हो…
Renault Duster vs Tata Sierra comparison: रेनॉल्ट डस्टर और टाटा सिएरा में से अगर आप…