संबंधित खबरें
भारतीय खिलाड़ियों पर चढ़ा नए साल का खुमार, रोहित शर्मा से लेकर बुमराह तक ने दी फैंस को बधाई, तस्वीरें हुईं वायरल
अनुशासन का ABCD भी नहीं जानते Kohli, इरफान पठान ने विराट को लगाई फटकार, कह दीं बड़ी-बड़ी बातें
‘1 गेंद पर 15 रन’, BPL में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने कर डाला हैरतअंगेज कारनामा! हंस-हंस का लोटपोट हो गए दर्शक
'मुझे PR की जरूरत नहीं', MS Dhoni ने क्यों कही ऐसी बात? बताया दुनिया किस बात पर मरती है
साल के आखिरी दिन इतनी बड़ी खुशखबरी, अस्पताल के बिस्तर से उठकर नाचने लगे Vinod Kambli, दिन बना देगा ये Video
जिसकी जगह छीनकर खेलकर रहे हैं रोहित शर्मा, उस भारतीय ओपनर ने लगाई शतकों की Hat-Trick, टीम इंडिया पर कब तरस खाएंगे सिलेक्टर्स?
ऐसा माना जा रहा था कि गब्बर को इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कप्तानी का भार सौंपा जाएगा लेकिन कप्तानी तो छोड़िए यहां तो धवन को टीम में जगह तक नहीं दी गई। ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या धवन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो गए हैं?
पिछले साल जब टी-20 वर्ल्ड कप में शिखर धवन को नजरअंदाज किया गया था तो गब्बर का कहना था कि उनका फोकस 50 ओवर के वर्ल्ड कप पर है। हालांकि सच्चाई यह है कि धवन को टी-20 की तरह ही वनडे टीम से भी लगातार नजरअंदाज किया गया है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे खेलने हैं लेकिन उस टीम में भी धवन का दूर-दूर तक नाम नहीं है। ऐसे में धवन भारत में होने वाले 2023 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
बीसीसीआई ने जब एशियन गेम्स में भारतीय टीम को भेजने का फैसला किया तो बताया गया कि इस टूर्नामेंट में बी टीम शिरकत करती नज़र आएगी। तभी से ऐसी अटकलें लगने लगीं कि इन खेलों में शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी जा सकती है क्योंकि पहले भी धवन ने भारतीय बी टीम की कमान ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर संभाली है। भारतीय सेलेक्टर्स ने सभी को हैरान करते हुए रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया, जो स्वागत योग्य फैसला है लेकिन गब्बर को टीम में जगह न देने कई तरह के सवाल खड़े करता है।
गब्बर आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी पहनकर साल 2022 में उतरे थे। वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला था। इस सीरीज में धवन का बल्ला खामोश रहा और वे तीन मैचों में सिर्फ 18 रन बना पाए। हालांकि इस सीरीज में फ्लॉप होने के बाद धवन की वनडे टीम में वापसी नहीं हुई। 167 वनडे मैचों में 44.11 के औसत से 6,793 रन बनाने वाले बाएं हाथ के इस ओपेनर का रिकॉर्ड इतना भी खराब नहीं है कि उनको मौके ही न दिए जाए।
साल 2022 में धवन ने 22 वनडे मैच खेले और इस दौरान 34 के औसत से उनके बल्ले से 688 रन निकले थे, जिसमें छह हाफ सेंचुरी भी शामिल थे। वहीं 2021 में गब्बर ने 59.40 के औसत से 297 रन बनाए थे। टी-20 टीम से धवन का नाता पहले ही टूट चुका है जो कि लाज़मी है। हालांकि एशियन गेम्स का फॉर्मेट भी फटाफट वाला है और शायद इस वजह से भी उनको टीम में नहीं रखा गया है। हालांकि आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन और वनडे में बेमिसाल रिकॉर्ड होने के बावजूद धवन की अनदेखी थोड़ी चौंकाने वाली जरूर है लेकिन ये भी हो सकता है कि धवन को 2023 वर्ल्ड कप के लिए स्कीम ऑफ थिंग्स में रखा गया हो क्योंकि एसे बड़े टूर्नामेंट में धवन का अनुभव भारत को काफी फायदा पहुंचा सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.