India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नाटकीय मोड़ आया। दरअसल, मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के बाद जब इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट बल्लेबाजी करने उतरे तो अश्विन ने गेंद बदलने की शिकायत कर दी।
भारतीय पारी के बाद जब इंग्लैंंड के टीम बल्लेबाजी करने उतरती है, तो इस दौरान भारतीय टीम को जो गेंद गेंदबाजी करने के लिए दी जाती है, उसे लेकर अश्विन अंपायर्स से शिकायत कर देते हैं। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन अंपायर्स से कहते हैं कि पहली पारी के बाद जो हमने दो गेंद चुनी थी, उसमें से यह पहली गेंद नहीं है। बल्कि दूसरी है।
R Ashwin
भारत की ओर से पहली पारी का कुल स्कोर अच्छा रहा। रोहित और जडेजा के शतक और सरफराज, जुरेल, अश्विन और बुमराह के उपयोगी योगदान से टीम इंडिया का स्कोर 445 तक पहुंच गया है। कप्तान रोहित शर्मा (131), रवींद्र जडेजा (112) के बल्ले से शतकीय पारियां निकली। अब भारत के सामने इंग्लैंड को जल्द समेटने की चुनौती होगी।
यह भी पढे़ें: