इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस साल जून के महीने में भारत का दौरा करेगी और इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी है। बीसीसीआई ने वेन्यू और शेड्यूल की घोषणा प्रेस रिलीज़ के दौरान की।
Asia Cup 2023
इस टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद अगले 3 टी-20 मुकाबले 12, 14 और 17 जून को कटक, विशाखापट्टनम और राजकोट में खेले जाएंगे। इस टी-20 सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबले का आयोजन 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में किया जाएगा।
NEWS 🚨 – BCCI announces venues for home series against South Africa.
More details 👇 #INDvSA #TeamIndia https://t.co/suonaC39wR
— BCCI (@BCCI) April 23, 2022
भारत के पास इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से बदला लेने का पूरा मौका होगा। क्योंकि भारत का इस साल की शुरुआत में हुआ दक्षिण अफ्रीका दौरा बेहद खराब रहा था। उस दौरे पर भारत ने 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मुकाबले खेले थे। जिमें भारत ने टेस्ट सीरीज को 2-1 से गवां दिया था और वनडे सीरीज में तो भारत एक भी मैच नहीं जीत पाया था। वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप झेलने पड़ी थी।
अब भारत के पास इस टी-20 सीरीज में पुराना हिसाब चुकता करने का पूरा मौका है। भारत इस टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप करने की पूरी कोशिश करेगा। बता दें कि रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद से भारत एक भी मैच नहीं हारा है और रोहित इस रिकॉर्ड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे।
9 जून, दिल्ली
12 जून, कटक
14 जून, विशाखापट्टनम
17 जून, राजकोट
19 जून, बेंगलुरु
ये भी पढ़ें : आज है क्रिकेट के भगवान् Sachin Tendulkar का 49वां जन्मदिन, आइये जानते हैं सचिन तेंदुलकर के कुछ अटूट रिकॉर्ड
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube