Virat Kohli Skips Celebration
India vs South Africa 2025: रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और टीम के दूसरे सदस्यों के लौटने पर भारतीय टीम के होटल में जश्न जारी रहा. विराट कोहली और रोहित शर्मा गेम के स्टार थे और केएल राहुल ने टीम की कप्तानी करते हुए एक अहम जीत दिलाई. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, राहुल को होटल की लॉबी में केक काटते हुए देखा जा सकता है, जो पहले ODI में जीत का जश्न मना रहा था, लेकिन कोहली ने फैंस और होटल स्टाफ के कहने के बावजूद शामिल होने से मना कर दिया.
वीडियो की शुरुआत में इंडिया के हेड कोच गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित के बीच गहरी बातचीत होती दिखी, जिसके बाद कैमरापर्सन का फोकस कप्तान राहुल पर गया, जिन्होंने केक काटा. जश्न में शामिल होने के लिए कहने के बावजूद, कोहली ने चलते रहने का फैसला किया.
रोहित और गंभीर को स्टेडियम में टीम के ड्रेसिंग रूम में भी गहरी बातचीत करते हुए देखा गया, जब भारत ने 17 रन से जीत हासिल करके सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेड कोच और पुराने बल्लेबाजों – कोहली और रोहित के बीच सब ठीक नहीं है. गंभीर और दोनों दिग्गजों के बीच रिश्ते कथित तौर पर ठंडे पड़ गए हैं.
BCCI के एक सोर्स ने दैनिक जागरण को बताया, ‘गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते उतने अच्छे नहीं हैं जितने होने चाहिए, और दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर एक मीटिंग हो सकती है. यह रायपुर या विशाखापत्तनम में हो सकती है – जो दूसरे और तीसरे ODI के वेन्यू हैं.’
खबर है कि BCCI ने रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे ODI के शुरू होने से पहले एक मीटिंग प्लान की है. बोर्ड का मकसद टीम के अंदर कम्युनिकेशन से जुड़े कुछ मामलों को सुलझाना है जो टॉप अधिकारियों को परेशान कर रहे हैं. गंभीर और सिलेक्शन कमिटी के चीफ अजीत अगरकर BCCI के कुछ टॉप बॉस के साथ मीटिंग में शामिल होने वाले हैं. कोहली और रोहित की उपलब्धता को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है.
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…