Virat Kohli Skips Celebration
India vs South Africa 2025: रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और टीम के दूसरे सदस्यों के लौटने पर भारतीय टीम के होटल में जश्न जारी रहा. विराट कोहली और रोहित शर्मा गेम के स्टार थे और केएल राहुल ने टीम की कप्तानी करते हुए एक अहम जीत दिलाई. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, राहुल को होटल की लॉबी में केक काटते हुए देखा जा सकता है, जो पहले ODI में जीत का जश्न मना रहा था, लेकिन कोहली ने फैंस और होटल स्टाफ के कहने के बावजूद शामिल होने से मना कर दिया.
वीडियो की शुरुआत में इंडिया के हेड कोच गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित के बीच गहरी बातचीत होती दिखी, जिसके बाद कैमरापर्सन का फोकस कप्तान राहुल पर गया, जिन्होंने केक काटा. जश्न में शामिल होने के लिए कहने के बावजूद, कोहली ने चलते रहने का फैसला किया.
Gautam Gambhir seen talking with Rohit Sharma at the team hotel while the Indian team was celebrating their victory by cutting a cake.🇮🇳❤️ pic.twitter.com/iw6ld3PCv4
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 1, 2025
रोहित और गंभीर को स्टेडियम में टीम के ड्रेसिंग रूम में भी गहरी बातचीत करते हुए देखा गया, जब भारत ने 17 रन से जीत हासिल करके सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेड कोच और पुराने बल्लेबाजों – कोहली और रोहित के बीच सब ठीक नहीं है. गंभीर और दोनों दिग्गजों के बीच रिश्ते कथित तौर पर ठंडे पड़ गए हैं.
BCCI के एक सोर्स ने दैनिक जागरण को बताया, ‘गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते उतने अच्छे नहीं हैं जितने होने चाहिए, और दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर एक मीटिंग हो सकती है. यह रायपुर या विशाखापत्तनम में हो सकती है – जो दूसरे और तीसरे ODI के वेन्यू हैं.’
खबर है कि BCCI ने रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे ODI के शुरू होने से पहले एक मीटिंग प्लान की है. बोर्ड का मकसद टीम के अंदर कम्युनिकेशन से जुड़े कुछ मामलों को सुलझाना है जो टॉप अधिकारियों को परेशान कर रहे हैं. गंभीर और सिलेक्शन कमिटी के चीफ अजीत अगरकर BCCI के कुछ टॉप बॉस के साथ मीटिंग में शामिल होने वाले हैं. कोहली और रोहित की उपलब्धता को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है.
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…
Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…
Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…
Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…