IND vs SA 1st ODI: पहले ODI की जीत के जश्न के बीच वायरल वीडियो ने टीम इंडिया के माहौल पर नए सवाल खड़े कर दिए - सेलिब्रेशन से कोहली का दूर रहना और रोहित-गंभीर की लंबी बातचीत चर्चा में है.
Virat Kohli Skips Celebration
India vs South Africa 2025: रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और टीम के दूसरे सदस्यों के लौटने पर भारतीय टीम के होटल में जश्न जारी रहा. विराट कोहली और रोहित शर्मा गेम के स्टार थे और केएल राहुल ने टीम की कप्तानी करते हुए एक अहम जीत दिलाई. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, राहुल को होटल की लॉबी में केक काटते हुए देखा जा सकता है, जो पहले ODI में जीत का जश्न मना रहा था, लेकिन कोहली ने फैंस और होटल स्टाफ के कहने के बावजूद शामिल होने से मना कर दिया.
वीडियो की शुरुआत में इंडिया के हेड कोच गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित के बीच गहरी बातचीत होती दिखी, जिसके बाद कैमरापर्सन का फोकस कप्तान राहुल पर गया, जिन्होंने केक काटा. जश्न में शामिल होने के लिए कहने के बावजूद, कोहली ने चलते रहने का फैसला किया.
रोहित और गंभीर को स्टेडियम में टीम के ड्रेसिंग रूम में भी गहरी बातचीत करते हुए देखा गया, जब भारत ने 17 रन से जीत हासिल करके सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेड कोच और पुराने बल्लेबाजों – कोहली और रोहित के बीच सब ठीक नहीं है. गंभीर और दोनों दिग्गजों के बीच रिश्ते कथित तौर पर ठंडे पड़ गए हैं.
BCCI के एक सोर्स ने दैनिक जागरण को बताया, ‘गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते उतने अच्छे नहीं हैं जितने होने चाहिए, और दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर एक मीटिंग हो सकती है. यह रायपुर या विशाखापत्तनम में हो सकती है – जो दूसरे और तीसरे ODI के वेन्यू हैं.’
खबर है कि BCCI ने रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे ODI के शुरू होने से पहले एक मीटिंग प्लान की है. बोर्ड का मकसद टीम के अंदर कम्युनिकेशन से जुड़े कुछ मामलों को सुलझाना है जो टॉप अधिकारियों को परेशान कर रहे हैं. गंभीर और सिलेक्शन कमिटी के चीफ अजीत अगरकर BCCI के कुछ टॉप बॉस के साथ मीटिंग में शामिल होने वाले हैं. कोहली और रोहित की उपलब्धता को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…