होम / Cricket World Cup 2023: विश्वकप में हुआ दूसरा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Cricket World Cup 2023: विश्वकप में हुआ दूसरा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Shubham Pathak • LAST UPDATED : October 18, 2023, 12:14 am IST

India News (इंडिया न्यूज़),Cricket World Cup 2023: इस बार का विश्व कप अभी तक दर्शको के लिए काफी चौकाने वाला रहा है। जहां तीन दिनों में दूसरा ऐसा मैच देखने को मिला जहां जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है। जहां विश्व कप के 15वें मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बता दें कि, धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 207 रन बना पाई और मैच 38 रन से हार गई।

विश्वकप का दूसरा उलटफेर

बता दें कि, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर जबरदस्त जीत दर्ज की है। जहां नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया है। इस विश्व कप में यह दूसरा बड़ा उलटफेर है। इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था। बारिश से बाधित इस मैच में दोनों पारियों से सात-सात ओवर कम कर दिए गए थे। ऐसे में 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 245 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन ही बना सकी और मैच 38 रन से हार गई।

नीदरलैंड की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। निदरलैंड का पहला विकेट 22 रन पर गिरा। नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाया। कप्तान ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली। वान डर मर्व ने 29 रनों की पारी खेली। साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट 19 रनों की पारी खेली। वान बीक ने 20 रनों की पारी खेली। आर्यन दत्त ने 23 रनों की पारी खेली।

लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और रबाड़ा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं गेराल्ड कोएत्जी और महराज ने 1-1 विकेट लिए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रोल्फ वान डर मर्व, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी।

ये भी पढ़े

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT