संबंधित खबरें
विराट कोहली की गंदी बेइज्जती करने लगे ऑस्ट्रेलिया के लोग, पिटते-पिटते बच गए, सामने आया अब तक का सबसे शॉकिंग वीडियो
यशस्वी के रन आउट पर आपस में भिड़े संजय मांजरेकर और इरफान पठान, गरमाया माहौल, यहां भी निकली कोहली की गलती?
'जोकर कोहली'… ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर किया विराट का अपमान, फोटो देखकर भड़क जाएंगे भारतीय फैंस
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से शोक में डूबा मेलबर्न टेस्ट, बीच मैदान पर टीम इंडिया ने इस खास तरह से दी श्रद्धांजलि
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup 2023 SA vs NED Live: वर्ल्ड कप का आज मुकाबला नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जा रहा है। मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नीदरलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 245 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 43 ओवर में 246 रन बनाने होंगे।
145 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के सात विकेट गिर चुके हैं। डेविड मिलर 52 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। लोगन वन बीक ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब दक्षिण अफ्रीका की हार लगभग तय हो चुकी है। गोराल्ड कोट्जे के साथ केशव महाराज क्रीज पर हैं। अफ्रीकी टीम को जीत के लिए लगभग 100 रन की जरूरत है।
109 रम के स्कोर पर दक्षिण अफ्रिक का छठा विकेट गिरा। 25वें ओवर की अंतिम गेंद पर दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा । पॉल वैन मीकेरेन ने मार्को यानसन को बोल्ड कर दिया। यानसन 9 रन बनाकर आउट हो गए।
89 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट 44 रन के स्कोर पर गिरा है। अब अफ्रीकी टीम मुश्किल में आ चुकी है। हेनरिक क्लासेन के साथ डेविड मिलर क्रीज पर हैं, जबकि यह पारी का 12वां ओवर है।
42 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा है। एडेन मार्करम तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वैन मीकेरेन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब डुसेन के साथ हेनरिक क्लासेन क्रीज पर हैं
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट 39 रन के स्कोर पर गिरा है। तेम्बा बावुमा 31 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वन डर मर्वे ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब रासी वन डर डुसेन और एडेन मार्करम क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 41/2 है।
246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा है। क्विंटन डिकॉक 22 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। एकरमन ने उन्हें विकेटकीपर एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया। अब बावुमा के साथ रासी वन डर डुसेन क्रीज पर हैं।
204 रन के स्कोर पर नीदरलैंड का आठवां विकेट गिरा है। वन डर मर्वे 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। लुंगी एनगिडी ने उन्हें विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। अब कप्तान एडवर्ड्स के साथ आर्यन दत्त क्रीज पर हैं।
27वें ओवर के अंतिम गेंद पर नीदरलैंड का छठा विकेट गिरा। तेजा निदामानुरु 20 रन बनाकर आउट हो गए।
82 रन के स्कोर पर नीदरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। सायब्रांड 37 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। लुंगी एनगिडी ने उन्हें मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया। अब तेजा के साथ कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स क्रीज पर हैं।
50 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौता विकेट गिरा है।
40 रन के स्कोर पर नीदरलैंड का तीसरा विकेट गिर चुका है। बस दे लिडे सात गेंद में दो रन बनाकर आउट हो चुके हैं। कगिसो रबाडा ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। अब एकरमन के साथ सायब्रांड क्रीज पर हैं। 12 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 43/3 है।
24 रन के स्कोर पर नीदरलैंड का दूसरा विकेट गिर चुका है। ओडवड 25 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसेन ने उन्हें क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। एकेरमन के साथ बस दे लिडे क्रीज पर हैं।
22 रन के स्कोर पर नीदरलैंड की टीम का पहला विकेट गिरा है। विक्रम 16 गेंद में दो रन बनाकर आउट हो चुके हैं। कगिसो रबाडा ने उन्हें हनेरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया। यह वनडे में रबाडा का 150वां विकेट था। अब ओडवनड के साथ एकरमन क्रीज पर हैं।
नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रोल्फ वान डर मर्व, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बावुमा ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चाइनमैन स्पिनर तबरेज शम्सी की जगह तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर लोगन वान बीक की वापसी हुई है। वहीं, रेयान क्लेन को बाहर किया गया है।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.