होम / CSK vs GT IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को दिया 207 रन का टारगेट

CSK vs GT IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को दिया 207 रन का टारगेट

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : March 26, 2024, 9:39 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), CSK vs GT IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के सातवें मुकाबले में आज (26 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने हैं। गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 206 रन बनाए। अब गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 20 ओवर में 207 रन बनाने होंगे।

शिवम दुबे ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुवात अच्छी रही। चेन्नई का पहला विकेट 62 रन पर गिरा। रचिन रवींद्र 46 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने 46 रन की पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 24 रन की पारी खेली। समीर रिजवी ने 14 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 12 रन की पारी खेली।

राशिद खान ने झटके 2 विकेट

गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी की बात करें तो राशिद खान ने 2 विकेट लिए। साई किशोर , स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सैंटनर।

गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: साई सुदर्शन, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT