संबंधित खबरें
पाकिस्तान को भूल जाएंगे! क्रिकेट जगत में नई टीम की दखल, इस मुस्लिम देश ने रचा इतिहास
‘रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूं’, कप्तान का साथ छोड़ क्यों बुमराह और आकाशदीप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे अश्विन
आर अश्विन के संन्यास पर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा! पहले ही बना चुके थे मन, तीसरे टेस्ट तक क्यों रुके रहे?
करोड़ों का घर, लग्जरी कारें, 14 साल के करियर में अश्विन ने छापा इतना पैसा, नेटवर्थ उड़ जाएंगे होश!
IND vs AUS: कपिल देव को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया में बॉस बने बुमराह, बनाया ऐसा रेकॉर्ड जो सालों तक रहेगा कायम
सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 58वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 35-25 से अंतर से हराकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। बीते चार मैचों से दिल्ली की टीम अजेय है, जबकि बुल्स को लगातार तीसरी और 10 मैचो में कुल आठवीं हार मिली है। अंक तालिका में दो स्थान की छलांग लगाने वाली दिल्ली की जीत में आशू मलिक (14) ने एक बार फिर चमके। इसके अलावा डिफेंस में योगेश ने पांच और संदीप तथा आशीष ने तीन-तीन अंक जुटाए। बुल्स के लिए नितिन रावल ने शानदार हाई-5 के साथ सात अंक बटोरे। परदीप नरवाल (5) ने हालांकि निराश किया।
बहरहाल, आशू ने एक बेहतरीन मल्टी प्वाइंट रेड के साथ दिल्ली को 3-0 की लीड दिलाई, लेकिन जयभगवान ने भी मल्टी प्वाइंट रेड के साथ हिसाब चुकता किया। फिर नितिन ने आशू का शिकार कर स्कोर 3-3 कर दिया। फिर 4-3 के स्कोर पर दिल्ली के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर आए जयभगवान को लपक लिया। प्रतीक ने हालांकि इसी तरह की रेड पर विनय को लपक लिया। रिवाइव होकर आए जयभगवान फिर डू ओर डाई रेड पर आए और लपके गए। अब दिल्ली को 6-4 की लीड मिल चुकी थी। मोहित ने इसके बाद खाता खोलते हुए फासला 3 का कर दिया। 10 मिनट के बाद दिल्ली 8-5 से आगे थे।
ब्रेक के बाद विनय ने परदीप को लपक फासला 4 का कर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। बुल्स ने इसका फायदा उठाया और नितिन ने आशू का शिकार कर स्कोर 8-10 कर दिया। दिल्ली ने फिर दो अंक लेकर बुल्स को सुपर टैकर सिचुएशन में ला दिया।दो के डिफेंस में आशू गए और सौरव तथा नितिन का शिकार कर बुल्स को आलआउट कर दिल्ली को 16-9 की लीड दिला दी लेकिन आलइन के बाद परदीप ने सुपर रेड के साथ बुल्स की वापसी सुनिश्चित की। अब दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। संदीप ने परदीप का शिकार कर हाफटाइम तक स्कोर 18-13 कर दिया।
हाफटाइम के बाद पांच मिनट के खेल में दिल्ली ने दो के मुकाबले तीन अंक लेकर 6 अंक का फासला बनाए रखा। इस बीच नितिन ने डू ओर डाई रेड पर विनय का शिकार कर सीजन का तीसरा हाई-5 पूरा किया। नितिन यहीं रुके और मोहित को लपक 17-22 कर दिया। फिर अक्षित ने फासला 4 का कर दिया।दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। आशू के खिलाफ नितिन के एक फेल्ड टैकल ने उसे इस स्थिति से निकाल दिया। अक्षित ने हालांकि फिर वही स्थिति बहाल कर दी। 10 मिनट बचे थे और दिल्ली 23-19 से आगे थे। ब्रेक के बाद आशू ने सुपर रेड फासला फिर 7 कर दिया। आशू ने सुपर-10 भी पूरा किया।
फिर दिल्ली ने बुल्स को तीन खिलाड़ी तक सीमित किया। आशू गए लेकिन नितिन ने सुपर टैकल कर लीड 5 की कर दी। फिर बुल्स ने फासला 3 का भी कर दिया लेकिन मोहित ने अक्षित को आउट कर आशू को रिवाइव करा लिया। आते ही उन्होंने नवीन का शिकार कर फासला 5 का कर दिया। इसके बाद जयभगवान को डैश कर गौरव ने बुल्स के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। अब डेढ़ मिनट बचे थे और दिल्ली 6 अंक से आगे थे। इसी बीच आशू डू ओर डाई रेड पर आए। आशू ने बुल्स को सुपर टैकल का मौका नहीं दिया और उसे आलआउट करते हुए 34-24 की लीड के साथ अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।
2 महीने के बच्चे की मां ने पटककर ली जान, प्लेटफार्म पर बच्चे को 3 बार पटकी, जानें पूरा मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.