संबंधित खबरें
डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया 'Fit India Sundays on Cycle' का शुभारंभ; CRPF, ITBP, और पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह ने कार्यक्रम में दी उपस्थिती
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल
GT vs CSK: आईपीएल 2023 के फाइनल में बारिश ने खलल डाल दिया है। टॉस शाम 7 बजे होने वाला था जो बारिश की वजह से नहीं हो सका है। फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैदान पर जब गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर-2 खेला गया था तब भी बारिश के कारण मैच में काफी देरी हुई थी। 45 मिनट की देरी से टॉस हुआ था।
🚨 Update
It's raining 🌧️ in Ahmedabad & the TOSS has been delayed!
Stay Tuned for more updates.
Follow the match ▶️ https://t.co/IUkeFQS4Il#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/eGuqO05EGr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
अहमदाबाद में अभी भी झमाझम बारिश हो रही है। 9:35 बजे तक अगर मैच शुरू हुआ तो पूरे ओवर फेंके जाएंगे। दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलने को मिलेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ओवर कटने शुरू हो जाएंगे। देर रात 12.06 बजे तक अगर पांच-पांच ओवर का मैच नहीं हुआ तो मुकाबला रिजर्व डे में पूरा हुआ। आज मैच नहीं हुआ तो सोमवार (29 मई) को मैच फिर से खेला जाएगा। अगर सोमवार को भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो लीग राउंड की समाप्ति तक अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली गुजरात टाइटंस की टीम मैच जीत जाएगी। यह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बुरी खबर है।
चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल मैच में खेलेगी। वह अब तक चार बार चैंपियन बनी है। पांच फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले तीन फाइनल मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई दो बार (2018, 2021) जीतने में कामयाब हुई। वहीं, एक बार (2019) उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, गुजरात का यह दूसरा ही फाइनल है। वह पिछली बार चैंपियन बनी थी।
Inching closer to the ultimate showdown ⏳
It all boils down to this 👊
Who will emerge victorious in the #Final 🏆 #TATAIPL | #CSKvGT pic.twitter.com/fBMqYDu4pG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.