संबंधित खबरें
लेजेंड 90 लीग का आगाज रायपुर में, शिखर धवन, सुरेश रैना और अन्य क्रिकेट सितारे दिखाएंगे अपनी चमक
भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ खो-खो विश्व कप फाइनल में बनाई जगह
भारतीय पुरुष टीम ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खो खो विश्व कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह
Yonks-Sunrise India Open 2025: सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग की हार, चोचुवोंग और एक्सेलसन फाइनल में पहुंचे
एक और टेंशन! भारतीय टीम के क्यों जरूरी है यह युवा बल्लेबाज? चैंपियंस ट्रॉफी में किसकी जगह खिलाएंगे कप्तान?
फैमिली-वैमिली को लेकर… प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच हुई सीक्रेट चैट लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
India News(इंडिया न्यूज), Junior Men’s Hockey World Cup: भारतीय टीम पुरुष हॉकी को जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप में कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन ने 3-1 से हरा कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। स्पेन की ओर से निकोलस अल्वारेज 25वें और 51वें मिनट में गोल कर किया। वहीं गोल पेटचैम ने 40वें मिनट में गोल किया। वहीं भारत के लिए एकमाात्र गोल सुनील जोजो ने 28वें मिनट में पेनॉल्टी कॉर्नर पर किया।
बता दें स्पेन के खिलाफ भारत की दूसरी हार रही। पूल चरण में यूरोप की
इस टीम से भारत को 1-4 से हार मिली थी। पिछली बार 2021 में भुवनेश्वर में हुए टूर्नामेंट में भी भारत चौथे स्थान पर रहा था।
स्पेन के वेलेंसिया में चल रहे पांच देशों के टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में शनिवार सीनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। बेल्जियम के खिलाफ 7-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से अभिषेक और जुगराज सिंह ने दो गोल किए।
पहला क्वार्टर
पहले क्वार्टर में बेल्जियम ने सेड्रिक चार्लियर (पहले मिनट), एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स (10वें मिनट) और थिब्यू स्टॉकब्रोक्स (13वें मिनट) के गोल की बदौलत भारत को बैकफुट पर ला दिया।
बेल्जियम ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में थिब्यू स्टॉकब्रोक्स (16वें मिनट) के एक और गोल की मदद से बढ़त को और मजबूत कर दिया। अभिषेक (18वें मिनट) ने भारत के लिए मैदानी गोल किया लेकिन इसके बाद टॉम बून (26वें मिनट) ने एक और गोल किया जिससे भारत 5-1 से पिछड़ गया। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति के करीब जुगराज सिंह (27वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 5-2 कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के एक-दूसरे पर लगातार दबाव बनाने के बावजूद कोई गोल नहीं हुआ। बून (46वें मिनट) ने
चौथे क्वार्टर के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बेल्जियम को चार गोल से आगे कर दिया, लेकिन हेंड्रिक्स (53वें मिनट) ने इसके बाद एक और गोल दागा। भारतीय टीम अंतिम क्वार्टर में मिले दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रही और मैच 7-2 से गंवा दिया। भारत का अगला मुकाबला 19 दिसंबर को जर्मनी से होगा।
यह भी पढें:
IPL 2024: आखिर क्यों टूटा सूर्यकुमार यादव का ‘दिल’? जानिए ‘मिस्टर 360’ के ट्वीट की पूरी कहानी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.