राहुल कादियान, नई दिल्ली:
ICC Test Rankings 2022: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में शानदार शतक और मैच में कुल 9 विकेट हासिल करने का बड़ा इनाम रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मिला है। रवींद्र जडेजा आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए है। जडेजा ने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़ा। साथ ही अश्विन भी अब नंबर 3 पर लुढ़क गए हैं।
Photo Credit: X
जडेजा ने 2 पायदानों की छलांग लगाई है। मोहाली में जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए थे और उसके बाद उन्होंने 9 विकेट झटक प्लेयर ऑफ द मैच हासिल किया था। रवींद्र जडेजा की टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में भी जबर्दस्त उछाल आया है। जडेजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में 37वें नंबर पर हैं। उन्होंने 17 पायदानों की लंबी छलांग लगाई है। रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में 3 स्थान की छलांग लगाई है अब वो 17वें नंबर पर काबिज हैं।
भारतीय बल्लेबाजों में टॉप रैंकिंग विराट कोहली की है। उन्होंने दो पायदानों की छलांग लगाते हुए नंबर 5 की पोजिशन पर कब्जा किया है। वहीं रोहित शर्मा छठे नंबर पर बरकरार हैं। बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का है। मार्नस लाबुशेन नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैं और पैट कमिंस नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज हैं।
Also Read : Sangwan Told About Kohli’s Dressing Room: सांगवान ने बताई कोहली की ड्रेसिंग रूम की बातें
Connect With Us: Twitter Facebook