India Vs South Africa:भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
India vs Sauth Africa 2nd Test
India VS South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद दूसरे टेस्ट में जीत के साथ भारतीय टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी. बता दें कि पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान को 30 रनों से हराया था. दक्षिण अफ्रीका की जीत की सबसे खास बात ये रही कि टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने सिर्फ 124 रनों का बचाव करते हुए ये जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 93 रनों पर ढेर कर दिया. साइमन हार्मर को मैच में आठ विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
अब दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. अगर दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले को भी अपने नाम करने में कामयाब रहती है तो वो दूसरी बार भारत को भारत में वाइटवॉश कर देगा.2000 में, हैंसी क्रोन्ये की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से वाइटवॉश किया था. यह सचिन की कप्तान के रूप में आखिरी सीरीज़ थी.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच होगा. गुवाहाटी में सूर्योदय और सूर्यास्त जल्दी होने के कारण यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होगा. भारत में टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होते हैं.
शुभमन गिल को पहली पारी में गर्दन में चोट लगी थी और उन्होंने भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी नहीं की. ऋषभ पंत भारत के टेस्ट उप-कप्तान हैं और अगर गिल दूसरे मैच में नहीं खेल पाते हैं तो वह टेस्ट कप्तानी में पदार्पण करेंगे. पंत ने अब तक 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की कप्तानी की है. वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हैं.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…