होम / IPL 2024, MI vs CSK Highlights: मुंबई इंडियंस को मिली करारी हार, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का शतक गया बेकार

IPL 2024, MI vs CSK Highlights: मुंबई इंडियंस को मिली करारी हार, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का शतक गया बेकार

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 15, 2024, 12:07 am IST

India News (इंडिया न्यूज), MI vs CSK: IPL 2024 के 29 वें मुकाबले में आज ( 14 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। मुंबई इंडियंस को लक्ष्य का पीछा करते समय करारी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की तरफ से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का शतक बेकार गया। मुंबई को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाएं।

MI की बल्लेबाजी

  • इशान किशन- 23 रन
  • सूर्यकुमार यादव- 0 रन
  • तिलक वर्मा- 31 रन
  • हार्दीक पांड्या- 2 रन
  • टिम डेविड- 13 रन
  • रोमारियो शेफर्ड- 1 रन
  • रोहित शर्मा- 105 रन*
  • मोहम्मद नबी- 4 रन*

CSK की गेंदबाजी

  • मथीशा पथिराना- 4 विकेट
  • तुषार देशपांडे- 1 विकेट
  • मुस्तफिजुर रहमान- 1 विकेट

CSK की बल्लेबाजी

  • अजिंक्य रहाणे- 5 रन
  • रचिन रवींद्र- 21 रन
  • ऋतुराज गायकवाड़-69 रन
  • शिवम दुबे- 66 रन (नाबाद)
  • डेरिल मिचेल- 17 रन
  • एमएस धोनी- 20 रन (नाबाद)

MI की गेंदबाजी

  • गेराल्ड कोएत्जी-1 विकेट
  • श्रेयस गोपाल -1 विकेट
  • हार्दीक पांड्या- 2विकेट

11:55 PM, 14-APR-2024

मुंबई को मिली करारी हार

बता दें कि, मुंबई इंडियंस ने 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए करारी हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत शानदार रही। मुंबई की तरफ रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 70 रनों की साझेदारी की। परंतु उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन होता रहा। जिसकी वजह से मुंबई की टीम को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 63 गेंदों में 105 रन बनाएं। उनके अलावा इशान किशन- 23 रन, सूर्यकुमार यादव- 0 रन, तिलक वर्मा- 31 रन, हार्दीक पांड्या- 2 रन, टिम डेविड- 13 रन, रोमारियो शेफर्ड- 1 रन, मोहम्मद नबी- 4 रन बनाएं। वहीं, गेराल्ड कोएत्जी-1 विकेट, श्रेयस गोपाल -1 विकेट, हार्दिक पांड्या- 2 विकेट चटकाएं।

08:25 PM, 14-APR-2024

MI vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 207 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर गिरा। जब अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 52 रनों की साझेदारी हुए। रचिन रवींद्र 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के बीच  90 रन की विशाल साझेदारी हुई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 69 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे ने नाबाद  66 रन की पारी खेली। वहीं डेरिल मिचेल ने 17 रन का पारी खेली। एम एस धोनी ने नाबाद 4 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।

MI vs CSK Live Score: हार्दीक पांड्या ने झटके 2 विकेट

मुंबई इंडियंस कि बात करें तो हार्दीक पांड्या ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं  गेराल्ड कोएत्जी और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

08:55  PM, 14-APR-2024

MI vs CSK Live Score:चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा

चेन्नई को तीसरा झटका हार्दिक पांड्या ने दिया। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को निशाना बनाया। वह 69 रन बनाकर लौटे। तीसरे विकेट के लिए कप्तान ने शिवम दुबे के साथ 90 रन की विशाल साझेदारी निभाई।

08:11  PM, 14-APR-2024

MI vs CSK Live Score:चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा

60 रन के स्कोर पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा। श्रेयस गोपाल की गेंद पर इशान किशन ने रचिन रवींद्र का कैच पकड़ा। रचिन 21 रन बनाकर आउट हो गए।

07:39  PM, 14-APR-2024

MI vs CSK Live Score:चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा

8 रन के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट गिरी। गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर कप्तान हार्दीक ने अजिंक्य रहाणे का कैच पकड़ा। रहाणे 5 रन बनाकर आउट हो गए।

07:10  PM, 14-APR-2024

MI vs CSK Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान। इम्पैक्ट सब: मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, शेख रशीद।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल। इम्पैक्ट सब: सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।

07:01  PM, 14-APR-2024

MI vs CSK Live Score: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दीक पांड्या ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में एमआई बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स में महीश तीक्ष्णा की जगह मथीशा पथिराना को शामिल किया गया है। मुंबई की तरफ से चार विदेशी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जिनमें टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड और गेराल्ड कोएत्जी शामिल हैं। वहीं, चेन्नई में रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, और मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया गया है। सीएसके ने तीन विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Andhra Pradesh: ‘चंद्रबाबू नायडू-पवन कल्याण घोषणापत्र पर पीएम मोदी क्यों नहीं?’ जगन रेड्डी ने कसा तंज -India News
Vote Jihad Remark Row: सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर मंडराया संकट, वोट जिहाद विवाद को लेकर मामला दर्ज -India News
Lok Sabha Election 2024: ‘जब तक मैं जिंदा हूं मुस्लिमों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं’, पीएम मोदी का बड़ा बयान -India News
Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 5 मई को अयोध्या में कर सकते हैं रोड शो, बीजेपी को होगा बड़ा फायदा -India News
Haryana Board 12th Result: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, ऐसे कर सकते हैं चेक -India News
AC की हवा में हमेशा रहने वाले हो जाएं सावधान, ये बड़े रोग का हो सकता है खतरा-Indianews
Sex Scandal Case: यौन उत्पीड़न मामले में SIT ने प्रज्वल और उसके पिता को किया तलब, 24 घंटे के भीतर होना होगा पेश- Indianews
ADVERTISEMENT