होम / IPL 2024: मैच से पहले दोनों टीम जान लेते हैं पिच का हाल, फिर बनाते हैं रणनीति

IPL 2024: मैच से पहले दोनों टीम जान लेते हैं पिच का हाल, फिर बनाते हैं रणनीति

Shanu kumari • LAST UPDATED : March 29, 2024, 4:28 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: मैच से पहले ये पहले ही तय हो जाता है और बता दिया जाता है कि किस पिच पर मैच होगा। उसके बाद मैच रेफ़री उसको आकर देखते हैं। घरेलू टीम को तो पहले ही बता दिया जाता है। उसके अलावा मेहमान टीम को भी एक दिन पहले बताया जाता है कि पिच किस तरह की होगी। इसके बाद दोनों टीम पिच के हिसाब से अपनी रणनीति बनाती हैं कि क्या गेंदबाज़ी क्रम होगा और क्या बल्लेबाज़ी क्रम होगा।

आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस का बड़ा आरोप, IT भाजपा से करें 4,600 करोड़ मांग

इस विकेट पर टॉस कितना अहम है

टॉस काफ़ी अहम भूमिका निभाता है क्योंकि आपको ड्यू फ़ैक्टर का पहले ही अंदाज़ा है तो आप बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे। वहीं अगर कप्तान ये जानते हों कि पिच बाद में सूखेगी और स्लो होगी, इसलिए वो टॉस जीतने के बाद उसी हिसाब से फ़ैसला लेते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT