होम / IPL 2024, RCB VS CSK Highlights: न्नई को हरा प्लेऑफ में पहुंची RCB, जडेजा-धोनी की कोशिश नहीं आई काम- Indianews

IPL 2024, RCB VS CSK Highlights: न्नई को हरा प्लेऑफ में पहुंची RCB, जडेजा-धोनी की कोशिश नहीं आई काम- Indianews

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 19, 2024, 12:38 am IST

India News(इंडिया न्यूज),  RCB VS CSK: IPL 2024 के 68वें मुकाबले में आज (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हैं। मुकाबला बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। अब चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन बनाने होंगे। वहीं जीत के लिए 219 रन बनाने होंगें।

IPL 2024: बारिश की चपेट में आ सकता है RCB vs CSK मैच, IMD ने दी चेतावनी-Indianews

RCB की बल्लेबाजी

  • रजत पाटीदार-41 रन
  • विराट कोहली-47 रन
  • फाफ डु प्लेसिस-54 रन
  • दिनेश कार्तिक -14 रन
  • ग्लेन मैक्सवेल -16 रन

CSK की गेंदबाजी

  • मिचेल सेंटनर-1 विकेट
  • शार्दुल ठाकुर-2 विकेट
  • तुषार देशपांडे-1 विकेट

CSK की बल्लेबाजी

  • रचिन रवींद्र- 61 रन
  • ऋतुराज गायकवाड़- 0 रन
  • डेरिल मिचेल- 4 रन
  • अजिंक्य रहाणे- 33 रन
  • शिवम् दूबे- 7 रन
  • रवींद्र जडेजा- 42 रन
  • एमएस धोनी- 25 रन
  • मिचेल सेंटनर- 3 रन
  • शार्दुल ठाकुर- 1 रन

RCB की गेंदबाजी

  • ग्लेन मैक्सवेल- 1 विकेट
  • मोहम्मद सिराज- 1 विकेट
  • यश दयाल- 2 विकेट
  • लॉकी फर्ग्यूसन- 1 विकेट
  • कैमरन ग्रीन- 1 विकेट

11:59 PM, 18-MAY-2024

RCB vs CSK Live Score: आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सकी CSK

CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, हालांकि क्वालिफिकेशन के लिए टीम को 17 रन की जरूरत थी। RCB से यश दयाल आखिरी ओवर फेंकने आए। पहली बॉल पर धोनी ने छक्का लगा दिया। अगली बॉल पर धोनी कैच आउट हो गए। 4 बॉल पर CSK को क्वालिफिकेशन के लिए 11 रन चाहिए थे। दयाल ने यहां एक ही रन दिया और RCB 27 रन से मैच जीत गई। रवींद्र जडेजा ने 22 बॉल में 42 रन बनाए।

09:59 PM, 18-MAY-2024

RCB vs CSK Live Score:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रखा 219 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। अब चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन बनाने होंगे। वहीं जीत के लिए 219 रन बनाने होंगें।

09:41 PM, 18-MAY-2024

RCB vs CSK Live Score: आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा

आरसीबी को तीसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। पाटीदार 41 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इस मैच में उन्होंने कैमरन ग्रीन के साथ 71 रनों की साझेदारी निभाई।

09:09 PM, 18-MAY-2024

RCB vs CSK Live Score: आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा

54 रनों की शानदार पारी खेलकर डुप्लेसिस पवेलियन लौट गए। वह रनआउट हुए। दरअसल, वह नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे, रजत पाटीदार ने स्ट्रोक लगाया। जिसके बाद गेंद पर मिचेल सेंटनर का हाथ लग गया और गेंद सीधे विकेट पर जाकर लगी। इस तरह से डुप्लेसिस आउट हो गए।

08:52 PM, 18-MAY-2024

RCB vs CSK Live Score: आरसीबी का पहला विकेट गिरा

आरसीबी को पहला झटका मिचेल सैंटनर ने दिया। उन्होंने विराट कोहली को 10वें ओवर की चौथी गेंद पर कैच कराया। इस मैच में किंग कोहली 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 162.06 के स्ट्राइक रेट से तीन चौके और चार छक्के लगाए। धाकड़ बल्लेबाज और फाफ डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार उतरे हैं।

08:17 PM, 18-MAY-2024

RCB vs CSK Live Score: कब शुरू होगा मुकाबला?

फैंस के लिए खुशखबरी आई है। बारिश रुक चुकी है और कवर्स को मैदान से हटाया जा रहा है। अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया है और 8:25 बजे मुकाबले को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। अच्छी बात यह है कि ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है।

07:47 PM, 18-MAY-2024

RCB vs CSK Live Score: बारिश की वजह से रुका मैच

बेंगलुरु और चेन्नई के बीच जारी इस मैच में बारिश की एंट्री हो गई है। मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया है। विराट कोहली 19 और फाफ डुप्लेसिस 12 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 31/0 है।

07:06 PM, 18-MAY-2024

RCB vs CSK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट सब : शिवम दुबे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी।

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश थीक्षना।

इम्पैक्ट सब : स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विशक, हिमांशु शर्मा।
07:01 PM, 18-MAY-2024

RCB vs CSK Live Score: चेन्नई ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि उनकी टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ खेलती नजर आएगी। मोईन अली की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला है। वहीं, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बताया कि उनकी टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी। हालांकि, विल जैक्स इस मुकाबले में खेलते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल को मौका दिया गया है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

कंट्रोल नहीं हो रही Diabetes? तो अपनी डेली लाइफ की इन 5 बुरी आदतों को बदलें -IndiaNews
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फिर बढ़ी मुश्किलें, 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया-IndiaNews
जुलाई में पड़ रहे हैं सावन समेत ये 15 महत्त्वपूर्ण व्रत, जिन्हें करने से आपकी बुरी से बुरी किस्मत भी जाएगी बदल-IndiaNews
Ayodhya: राम पथ पर जलभराव, सड़क धंसने से योगी सरकार ने 6 अफसरों को किया सस्पेंड-Indianews
OM Birla Daughter: होनहार है ओम बिरला की बिटिया, पहले प्रायास में क्रैक किया था UPSC, जानें मिले थे कितने नंबर? -IndiaNews
Junaid Khan की महाराज विवाद पर Shalini Pandey ने तोड़ी चुप्पी, फिल्म में धर्म को लेकर मचे बवाल पर कही ये बात -IndiaNews
Bihar Special Status: ‘मुख्यमंत्री राज्य मंत्रिमंडल से भी ऐसा प्रस्ताव पारित…’, जयराम रमेश ने JDU की मांग पर कसा तंज
ADVERTISEMENT