Hindi News / Sports / Ipl Brand Value5 Time Champion Mumbai Indians Is The Most Valuable Team Know The Condition Of Other Teams

IPL की ब्रैंड वैल्यू में आई गिरावट, 5 बार की चैंपियन Mumbai Indians सबसे कीमती टीम, जानें बाकी टीमों का हाल

Most Valued Franchise Of IPL: आईपीएल नीलामी से पहले बड़ी जानकारी सामने आई है। आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में गिरावट देखने को आई है। पहले आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 92,500 थी, लेकिन अब ये 11.7 फीसदी गिरकर 82,700 हो गई है।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Most Valued Franchise Of IPL: आईपीएल नीलामी से पहले बड़ी जानकारी सामने आई है। आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में गिरावट देखने को आई है। पहले आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 92,500 थी, लेकिन अब ये 11.7 फीसदी गिरकर 82,700 हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रॉडकास्टिंग राइड्स से आईपीएल को काफी फायदा हुआ, लेकिन इसके बावजूद ब्रांड वैल्यू में कमी दर्ज की गई है। वहीं, आईपीएल की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम मुंबई इंडियंस को चुना गया है। इस लीग की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम मुंबई इंडियंस है।

मुंबई इंडियंस के आस-पास कोई नहीं

डी एंड पी एडवाइजरी की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल मीडिया राइट्स की समीक्षा ब्रांड वैल्यू में गिरावट की एक मुख्य वजह है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अब आईपीएल मीडिया राइट्स में अलग तरीका अपनाया जाएगा। इसके अलावा वायकॉम-18 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का विलय भी आड़े आ रहा है। इन रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम है। मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरे नंबर पर है।

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियाई चैंपियनशिप 2025 जीती, खेल मंत्री ने किया सम्मानित

mumbai indians

दलीप ट्रॉफी से बाहर हुआ भारत का यह स्टार प्लेयर, टीम इंडिया में वापसी अभी भी है मुश्किल

बाकी आईपीएल टीमों का क्या है हाल

बाकी आईपीएल टीमों की बात करें तो सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीमों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे नंबर पर है। इसके बाद क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का नंबर आता है।

5 बार ट्रॉफी जीत चुकी है मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। अब तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीता है। इन दोनों टीमों ने 5-5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है।

सरकारी परीक्षा में पूछा गया T20 World Cup से जुड़ा ये अनोखा सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब

Tags:

cricketIPLIPL Auction 2025Kolkata Knight RidersMumbai IndiansSports

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue