Hindi News / Sports / Jos Buttler Catch Of The Season

Jos Buttler ने लपका इस सीजन का सबसे शानदार कैच, आउट होकर शिखर धवन भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: Jos Buttler ने IPL के 15वें सीजन का अब तक सबसे शानदार कैच लपका है। आज शाम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Jos Buttler ने IPL के 15वें सीजन का अब तक सबसे शानदार कैच लपका है। आज शाम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी।

विराट कोहली के जिगरी दोस्त ने IPL में ऐसा क्या किया कि मिली सजा, सुन दंग रह गया हर खिलाड़ी, हर तरफ हो रही है चर्चा

Jos Buttler ने इस मैच में शिखर धवन का शानदार कैच लपका। दर्शकों को इस मैच की शुरुआत में ही बटलर का यह शानदार कैच देखने को मिला पंजाब की पारी के छटे ओवर में बटलर ने यह कैच लपका। यह ओवर रवि अश्विन करने आए, और इस ओवर की पहली ही गेंद पर शिखर धवन ने क़दमों का इस्तेमाल किया और

https://twitter.com/skipper_kohli/status/1522886754399055872?s=20&t=N8br3Wixl2mcnnjwajGDEA

गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ चिप कर दिया। Jos Buttler मिडऑन पर फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने पीछे दौड़कर एक शानदार कैच पकड़ लिया। वह कैच इतना शानदार था कि शिखर धवन निराश होने की वजाए इस पर हंस पड़े। फैंस ने इस कैच को कैच ऑफ़ द सीजन करार कर दिया है।

फैंस का मानना है कि यह इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैच है। बटलर ने पीछे छलांग लगाते हुए एक हाथ से ही इस कैच को पकड़ लिया था। बता दें कि जोस बटलर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम में एक विकेटकीपर पहले से ही मौजूद है। जिसके चलते जोस बटलर फील्डिंग कर रहे हैं। जोस बटलर शानदार फील्डिंग के साथ-साथ इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे है।

Jos Buttler

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड का कप्तान बनते ही काउंटी क्रिकेट में जमकर बरसे Ben Stokes, एक ही ओवर में जड़ दिए 34 रन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Jos Buttlerpbks vs rrPunjab KingsRajasthan RoyalsShikhar Dhawanआईपीएलआईपीएल 2022जोस बटलरपंजाब किंग्सशिखर धवन
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue