India News (इंडिया न्यूज), India vs Afghanistan 3rd T20 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 20 ओवर में 213 रन बनाने होंगे।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुवात बेहद खराब रही। भारत के टॉप 4 बल्लेबाज सिर्फ 22 रन के स्कोर पर आउट हो गए। यशस्वी जयसवाल के रुप में भारत का पहला विकेट गिरा। जयसवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अगले ही गेंद पर विराट कोहली बड़ा हिट लगाने के चक्कर में पहले ही गेंद पर अपना विकेट खो दिए। तब भारत का स्कोर 21 रन था। इसके बाद शुरुवाती दो मुकाबले में शानदार प्रर्दशन करने वाले शिवम दुबे 1 रन के स्कोर पर आउट हो गए। 22 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट संजू सैमसन के रुप में गिरा। इस वक्त टीम काफी मुश्किलों में थी
IND vs AFG 3rd T20 (BCCI)
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा के साथ मिल कर टीम को मुश्किलों से निकाला। रोहित ने 41 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद हिट मैन ने अपना T20I का पांचवा शतक जड़ा। रिंकू सिंह ने भी रोहित शर्मा को फॉलो करते हुए T20I का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। आखिरी ओवर में कमाल करते हुए दोनों खिलाड़ीयों ने 36 रन बनाए। जिसमें 5 छक्के1 चौका और एक नो बॉल शामिल था।
दोनों खिलाड़ीयों के बीच 190 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली। कप्तान के इस पारी में 11 चौके और 8छक्के शामिल थें। वहीं रिंकू सिंह ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली। रिंकू के इस पारी में 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो फरीद अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अजमतुल्लाह ने 1 विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।
Also Read: