होम / Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में हार के बाद बाबर आजम पर भड़का यह गेंदबाज, लगाए कई आरोप

Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में हार के बाद बाबर आजम पर भड़का यह गेंदबाज, लगाए कई आरोप

Shashank Shukla • LAST UPDATED : November 13, 2023, 5:43 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन का कुछ खास नहीं रहा है। पाक टीम ने लीग स्टेज में खेले गए कुल 9 मुकाबलों में से 4 मैचों में ही जीत दर्ज की पाई है। इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी है। इसके साथ पाक टीम लगातार तीसरे वनडे क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई है। इस पर पाक क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम पर टिप्पणी की है।

मोहम्मद आमेर ने दिया बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम पर जोरदार हमला बोला है। आमिर ने कहा है कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिए सिस्टम से अधिक कप्तान बाबर आजम अधिक जिम्मेदार है। आमिर ने कहा है कि सिस्टम पहले भी ऐसा रहा है कि इसके बावजूद टीम ने 1992 में विश्व कप जीता था।

पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तारीफ

आमिर ने भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की। आमिर ने कहा कि धोनी ने सिस्टम नहीं बदला। उन्होंने बेस्ट टीम बनाई। लोग कहते थे कि जडेजा और अश्विन को कब तक मौका मिलता रहेगा। लेकिन अब हम सब जानते हैं कि अश्विन और जडेजा क्या हैं। दोनों ही भारतीय टीम हिस्सा हैं। जडेजा विश्व के बेसट ऑलराउंडर हैं।

आमिर ने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट के संचालन के लिए पांच छ: लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कप्तान भी उसमें से एक हैं। जियो न्यूज से बातचीत करते हुए आमिर ने कहा कि इमरान की कप्तानी में हमने 1992 का विश्व कप जीता, जबकि सिस्टम वही था। 1999 के विश्व कप में हम सेमीफाइनल तक पहुंचे। 2009 में टी-20 विश्व में जीत दर्ज की। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी हमने जीत दर्ज की थी। ऐसे में हार-जीत की आधिक जिम्मेदारी कप्तान पर अधिक होती है।

सिस्टम गलत नहीं (Cricket World Cup 2023)

मोहम्मद आमिर ने कहा कि बाबर आजम क्रिकेट टीम की पिछले चार साल टीम कप्तानी कर रहे हैं। अपनी टीम उन्होंने खुद ही बनाई है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हमारे यहां के नहीं है, फिर भी इंग्लैंड की टीम ने इतना खराब प्रदर्शन क्यों किया? क्या उनके व्यवस्था में भी बदलाव की जरुरत है। 2015 के बाद ईयान मोर्गन ने कहा था कि मैं एक खास तरीके से क्रिकेट खेलना चाहता हूं, मुझे ये 25 खिलाड़ी चाहिए।

विश्व कप आखिरी चरण में

विश्व कप 2023 में चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। सेमीफाइनलिस्ट टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: कौन है श्याम रंगीला, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेगें चुनाव-Indianews
SRH VS RR: हैदराबाद में देखने को मिल सकती है छक्को का बरसात, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज-Indianews
चकदा एक्सप्रेस के सेट से झूलन गोस्वामी ने Anushka Sharma संग BTS वीडियो किया शेयर, एक्ट्रेस के लिए लिखी ये बात -Indianews
कोई राजनीतिक मंजूरी नहीं मांगी गई…, प्रज्वल रेवन्ना मामले पर विदेश मंत्रालय का बयान
Jolly LLB 3 की शूटिंग शुरू होने पर Akshay Kumar ने मजेदार BTS वीडियो किया शेयर, अरशद वारसी भी आए नजर -Indianews
बृजभूषण सिंह की उम्मीदवारी का सस्पेंस खत्म, बीजेपी ने कैसरगंज से उनके बेटे को दिया टिकट
Neanderthal: ऐसे दिखते थे न‍िएंडरथल, वैज्ञान‍िकों ने 75,000 साल पहले दफनाई महिला का चेहरा किया उजागर-Indianews
ADVERTISEMENT