Hindi News / Sports / Nitish Kumar Reddy Became The First Indian Better To Hit 8 Sixes Against Australia In A Test Series In Australia

Rishabh Pant निकले 'बेवकूफ'…अब ये खिलाड़ी कंगारुओं को घर में घुसकर धोएगा, तोड़ेगा 'यूनिवर्स बॉस' भयंकर रिकॉर्ड?

Nitish kumar Reddy: नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Nitish kumar Reddy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब तक टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के नाम रही। उन्होंने इस सीरीज में बल्ले से काफी अहम रन बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट तो वो और आचार कदम आगे निकल गए। इस टेस्ट के तीसरे दिन जब वे बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया ने महज 191 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन लंच तक वे टीम इंडिया का स्कोर 244 रन तक पहुंचाने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने छक्कों का एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया में नितीश रेड्डी का बड़ा कारनामा

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक नितीश कुमार रेड्डी ने 61 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह छक्का उनके लिए बेहद खास रहा। क्योंकि इस सीरीज में यह 8वां मौका था, जब नितीश कुमार रेड्डी ने गेंद पर छक्का लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भारत के पहले बल्लेबाज हैं।

‘तुमसे अच्छे तो…’ असहनीय हुई हिंदी कमेंट्री, फैन ने VIDEO बनाकर लगाई लताड़, जानिए किस से कर दी तुलना

Nitish kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास

खेल सुंदर-रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर फेरा पानी, आठवें नंबर पर नितीश ने शतक लगाकर रच दिया इतिहास, भारत की डूबती नैया को लगाया किनारा

दिग्गजों से आगे निकलने का मौका

नीतीश कुमार रेड्डी से पहले सिर्फ 2 बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के लगा पाए हैं। माइकल वॉन ने 2002-03 एशेज सीरीज में 8 छक्के लगाए थे। वहीं, क्रिस गेल ने 2009-10 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के लगाए थे। अब नीतीश कुमार रेड्डी ने यह कारनामा कर दिखाया है। आपको बता दें, नीतीश कुमार रेड्डी के पास अब इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने का भी मौका है। वह इस पारी में इन दोनों दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं।

बांग्लादेशी छात्रों को विवादित पोस्ट करना पड़ा महंगा, AMU ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक

बता दें, नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। वे इस सीरीज़ में 200 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनके अलावा सिर्फ़ यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ही 200+ रन बनाए हैं। वहीं, वे इस सीरीज़ में अब तक 5 बार 30+ रन बना चुके हैं। यह सिर्फ़ चौथा मौक़ा है जब टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज़ ने 7 या उससे कम पर खेलते हुए टेस्ट सीरीज़ में 5 बार 30+ रन बनाए हों।

Tags:

IND vs AUS 4th TestNitish Kumar Reddy
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue