Salman Ali Agha excluded from ICC T20 World Cup 2026 Promotional Poster
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 T20 वर्ल्ड कप टिकट बिक्री के एक प्रमोशनल पोस्टर को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से ऑफिशियली शिकायत की है. PCB ने पोस्टर से पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की तस्वीर को हटाए जाने पर आपत्ति जताई है, और इसे ग्लोबल टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व से जुड़ा एक बड़ा मुद्दा बताया है.
PCB के एक भरोसेमंद सूत्र के मुताबिक, ICC द्वारा जारी किए गए प्रमोशनल पोस्टर में सिर्फ 5 टीमों के कप्तानों की तस्वीरें थीं – सूर्यकुमार यादव (भारत), एडेन मारक्रम (दक्षिण अफ्रीका), मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), दासुन शनाका (श्रीलंका) और हैरी ब्रूक (इंग्लैंड). सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान जैसे बड़े क्रिकेटिंग देश के कप्तान को भी दूसरे देशों के कप्तानों के साथ बराबर सम्मान और पहचान मिलनी चाहिए थी.
The tickets for the #T20WorldCup 2026 in India and Sri Lanka, beginning 7 February, are live 🎟️🤩
More on how to book yours ⬇️https://t.co/OWVz06Rqla
— ICC (@ICC) December 13, 2025
PCB सूत्र ने PTI को बताया कि कुछ महीने पहले जब एशिया कप हुआ था, तब भी हमें ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा था. ब्रॉडकास्टर्स ने हमारे कप्तान को प्रमोशनल कैंपेन में शामिल नहीं किया था.
सूत्र के मुताबिक, यह मामला तभी सुलझा जब PCB ने ACC से संपर्क किया. अब, PCB ने 2026 T20 वर्ल्ड कप के बारे में ICC के साथ भी ऐसा ही तरीका अपनाया है. सूत्र ने कहा, ‘इस बार भी, ICC ने टिकट बिक्री के लिए जारी किए गए पोस्टर में हमारे कप्तान को शामिल नहीं किया है, जो हमारे लिए चिंता का विषय है.’
हालांकि पाकिस्तानी टीम अभी ICC T20 रैंकिंग में टॉप 5 में नहीं है, लेकिन PCB का मानना है कि क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान की एक मजबूत स्थिति है और ग्लोबल टूर्नामेंट में उसके बड़े फैन हैं. PCB को उम्मीद है कि ICC इस मुद्दे पर ध्यान देगा और जरूरी सुधार करेगा, ताकि भविष्य के प्रमोशनल प्रयासों में पाकिस्तानी कप्तान को सही प्रतिनिधित्व मिल सके.
मुंबई को सबसे सुरक्षित शहरों में गिना जाता है. ऐसे में जब शनिवार को एक…
Salman Khan: रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान ने फैन्स के सामने अपनी एक्टिंग…
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन…
अगर आप पर्सनल लोन का पैसा समय से पहले और एकमुश्त देना चाहते हैं, तो…
1 जनवरी से भोपाल रेलवे मंडल की 25 ट्रेनों का समय बदला गया है. यात्रियों…
IND vs SA 3rd T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के तीसरे टी20 मैच में संजू…