IPL 2026: आईपीएल 2025-26 सीजन आने से पहले ही खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं. 15 नवंबर को सभी 10 टीमों ने अपनी IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी की लेकिन उससे पहले ही कई खिलाड़ी टीम बदल चुके थे.
IPL 2026
IPL 2026: आईपीएल में प्लेयर ट्रेडिंग यानी खिलाड़ियों की अदला-बदली काफी समय से होती आ रही है. यह चलन 2009 में शुरू हुआ था, जब शिखर धवन, आशीष नेहरा, जहीर खान और रॉबिन उथप्पा पहले खिलाड़ी बने जिन्हें अलग-अलग टीमों में ट्रेड किया गया. वहीं आईपीएल 2025-26 सीजन आने से पहले ही खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं. 15 नवंबर को सभी 10 टीमों ने अपनी IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी की लेकिन उससे पहले ही कई खिलाड़ी टीम बदल चुके थे. तो चलिए जानते हैं कि वो खिलाड़ी कौन से हैं जो आईपीएल 2026 से पहले अपनी टीम बदल लिए हैं.
चेननई सुपर किंग्स (CSK) से राजस्थान रॉयल्स (RR) चले गए हैं. CSK में उन्हें 18 करोड़ मिलते थे लेकिन RR के लिए वे 14 करोड़ में खेलेंगे.
इसी मल्टी-प्लेयर डील के तहत राजस्थान ने सैम करन को भी अपने साथ जोड़ा है जो चेन्नई सुपर किंग्स से उनके साथ जुड़ेंगे और अब उनकी सैलरी ₹2.4 करोड़ रुपये होगी.
वहीं संजू सैमसन राजस्थान से चेन्नई सुपर किंग्स में चले गए हैं. सीएसके 2026 सीज़न के लिए सैमसन को ₹18 करोड़ का भुगतान करेगी.
मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड किया गया है. गुजरात टाइटन्स के साथ 2023 पर्पल कैप जीतने वाले इस तेज़ गेंदबाज़ को ₹10 करोड़ का वेतन मिलता रहेगा.
अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ अपने पांच साल के कार्यकाल को समाप्त कर लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो गए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए केवल तीन मैच खेले और एलएसजी में ₹30 लाख कमाएंगे.
नितीश राणा केवल एक सीज़न के बाद राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं. 100 से ज़्यादा आईपीएल मैच खेलने के बाद, राणा अपने मौजूदा ₹4.2 करोड़ के वेतन पर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए हैं.
शार्दुल ठाकुर को नकद ट्रेड के ज़रिए लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस में स्थानांतरित किया गया. उन्हें आगामी सीज़न के लिए ₹2 करोड़ मिलेंगे.
इस साल ट्रेड किए गए एकमात्र विदेशी खिलाड़ी डोनोवन फरेरा, दिल्ली कैपिटल्स से राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए. उनका नया वेतन ₹1 करोड़ है, जो ₹25 लाख की बढ़ोतरी दर्शाता है.
आखिरकार लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे कोलकाता नाइट राइडर्स से ट्रेड होने के बाद मुंबई इंडियंस में लौट आए। 37 आईपीएल विकेटों के साथ, मार्कंडे को मुंबई इंडियंस में ₹30 लाख मिलेंगे.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…