Hindi News / Sports / Rinku Singh Got Engaged His Future Wife Is A Samajwadi Party Mp

रिंकू सिंह ने की सगाई, समाजवादी पार्टी की सांसद हैं होने वाली पत्नी

टीम इंडिया की बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यूपी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद हैं.

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rinku Singh got engaged:टीम इंडिया की बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यूपी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. बाएं हाथ की यह बल्लेबाज पिछले दो साल से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है और अब यह खिलाड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है.

कौन हैं प्रिया सरोज ?

रिंकू सिंह की मंगेतर की बात करें तो वह महज 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं. उन्होंने मछलीशहर से लोकसभा का चुनाव जीता था. प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. प्रिया सरोज ने बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर लोकसभा में प्रवेश किया था. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने साल 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा का चुनाव जीता था.

दिस वन इज फॉर…अभिषेक शर्मा ने शतक लगाते ही खुलेआम किया इश्क का इजहार, देख सरमा गई काव्या मारन, Video देख खुशी से झूम उठे फैन

Rinku Singh got engaged

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी बधाई

बताया जाता है कि सगाई समारोह पूरी तरह से प्राइवेट था जिसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। यह जोड़ा भारतीय समाज के दो प्रभावशाली क्षेत्रों- खेल और राजनीति के अभिसरण का प्रतिनिधित्व करता है। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज दोनों के प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। इस घोषणा का व्यापक रूप से जश्न मनाया जा रहा है, और कई लोग उनकी आगामी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘ऐसा बाप किसी को न मिले’, इस क्रिकेटर से उसके पिता ने ही छीन लिया बचपन, फिर जो हुआ, आज भी याद करती है दुनिया

 

Tags:

rinku singh engagement
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue