Rohit Sharma Cheteshwar Pujara Relations
Rohit Sharma Cheteshwar Pujara Relations: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ( Former Team India ODI skipper Rohit Sharma) मैदान पर और मैदान के बाहर भी अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हैं. उनके किस्से भी मशहूर हैं कि वह किस तरह मैदान में अंतरंगी बातें करते हैं. रोहित शर्मा का एक किस्सा सोशल मीडिया पर कई सालों से वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं – ‘जब मैं (रोहित शर्मा) 14 साल का था, तो ग्राउंड पर जाता था. इसके बाद खेलकर जब मैं शाम को वापस आता था, तो मेरे चेहरे का रंग बिल्कुल अलग होता था.
एक दौर में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल चुके आकाश चोपड़ा के साथ लाइव चैट में रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि ‘दो-तीन बार तो मेरी मां ने मुझसे पूछा भी कि जब तुम खेलने के लिए घर से निकलते हो, तो अलग दिखते हो, और जब एक हफ़्ते या 10 दिन बाद वापस आते हो, तो बिल्कुल अलग दिखते हो. आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में रोहित शर्मा ने ऐसा रोचक जवाब दिया जो लोगों को हमेशा याद रहेगा.
दिग्गज क्रिकेटर रह चुके चेतेश्वर पुजारा के बीच दोस्ती और मैदान पर सम्मान का रिश्ता भी रहा है. बचपन में दोनों साथ में खेल भी चुके हैं. रोहित शर्मा ने आकाश चोपड़ा के साथ ही बातचीत में भारत की ‘दूसरी दीवार’ पुजारा के बारे में कहा था कि जब मैं 14 साल का था, तो ग्राउंड पर जाता था. जब मैं शाम को वापस आता था, तो मेरे चेहरे का रंग बिल्कुल अलग होता था.’ रोहित शर्मा के इस जवाब के बाद खुद आकाश चोपड़ा भी हंस पड़े.
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. बचपान से एक साथ खेलने के चलते मैदान और मैदान के बार भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती रही है. रोहित ने बचपन के दिनों का यही किस्सा सुनाया था जब पुजारा की लंबी बल्लेबाजी के कारण उन्हें और उनकी टीम को कई दिनों तक फील्डिंग करनी पड़ती थी.
Rohit Sharma 😂🔥
Credit – Starsportsindia pic.twitter.com/kPKT6ZkkSP
— Ro-ko (@JackWilliam80) December 26, 2025
यहां पर बता दें कि रोहित शर्मा कई बार चेतेश्वर पुजारा के दोनों ACL (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) चोटों के बावजूद 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की क्षमता और काबलियत की तारीफ कर चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा को उनकी ठोस और भरोसेमंद बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. यह अलग बात है कि चेतेश्वर पुजारा ने अगस्त 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इस तरह वह अपने शानदार करियर को अलविदा कह चुके हैं.
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान एक जाने माने एक्टर हैं. आपको जानकर हैरानी…
Shafali Verma World Record: भारत की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे…
ITR Refund Hold Alert: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से ITR रिफंड ‘Hold’ का मैसेज मिल…
Salman Khan Viral News: पाकिस्तान के कानून के मुताबिक, चौथी अनुसूची में उन लोगों को…
भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी ने सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी उम्र और फिटनेस…
Gold Silver Price Today: सोना और चांदी के बाजार में मजबूती बनी हुई है. गोल्ड…