Rohit Sharma: इस समय अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। भारत की सीनियर पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं भेजीं हैं। भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में U19 पुरुष विश्व कप फाइनल 2024 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है। कप्तान ने सोशल मीडिया पर उदय सहारन और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं। भारतीय क्रिकेट बिरादरी की नजर विलोमूर पार्क पर है, जहां दो बेहद प्रतिभाशाली युवा टीमें क्रिकेट में विश्व कप खिताब के लिए भिड़ रही हैं।
इससे पहले दिन में, पूर्व विश्व कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर उदय सहारन की टीम को U19 विश्व कप के बड़े फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं। युवराज ने युवाओं से अपने शुरुआती करियर के सबसे बड़े दिन पर “दिल से खेलने” का आग्रह किया।
Rohit sharma yuvaraj singh says best wishes to u19 team india ind vs aus final
Go well, boys! 🇮🇳💪
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 11, 2024
To our young and talented U-19 boys team, as you go into the final today, we are cheering for you all! Play with heart and express yourselves. Winning the #WorldCup isn’t only about holding a trophy, it’s about igniting a legacy that will shine on into the future.🏆 All the best!…
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 11, 2024
भारत ने पांच बार यह खिताब जीता है और वह खिताब का मौजूदा चैंपियन है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार खिताब जीता है, जिनमें से आखिरी बार 2012 में खिताब जीता था। तब फाइनल में उन्होंने भारत को हराया था और एक बार फिर U19 विश्व कप फाइनल में उनका सामना भारत से होगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ICC U-19 Cricket World Cup का खिताब दो बार कब्जा चुकी है। कंगारुओं ने विश्व आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का पहला खिताब 1988 में जीता था। 1988 से ही अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत हुई थी। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में Australia Cricket Team ने Pakistan को पांच विकेट से मात दी थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीनएजर्स ने 2002 में यह कारनामा दोहराया। इस बार किशोर कंगारूओं ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया था।
यह भी पढ़ें:
Sourav Ganguly: घर से चोरी हुआ पूर्व भारतीय कप्तान का फोन, क्रिकेटर को सता रहा इस बात का डर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.