इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
SA beat SL by 4 Wickets in T20 World Cup : साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी। 20 ओवरों में श्रीलंका ने 10 विकेट के नुकसान पर 142 का स्कोर बनाया। 143 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में 44 रन बनाए और 3 विकेट गंवाए है। साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। चौथे ही ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने दूसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स (11) और चौथी गेंद पर क्विंटन डिकॉक (12) का विकेट चटकाया। वहीं तीसरे विकेट के रूप में रैसी वैन डेर डूसन (16) बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर-12 टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जो उनकी रणनीति के खिलाफ गया। श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में कुसल परेरा (7) रन बनाकर एनरिक नॉर्त्या की गेंद पर आउट हो गए। चरित असलंका (21) के स्कोर पर रन आउट होकर पैवेलियन लौटे। SA beat SL by 4 Wickets in T20 World Cup
SA beat SL by 4 Wickets in T20 World Cup
ओवर ने शम्सी ने भानुका राजपक्षे (0) को आउट कर दिया। चौथे विकेट के रूप में 11वें औवर की चौथी गेंद पर शम्सी ने अविशका फरनेडो को आउट किया। पांचवे विकेट के तौर पर शम्सी ने हसरंगा को आउट किया। जिससे श्रीलंका बल्लेबाजी की कमर टूट गई। श्रीलंका ने 20 ओवर में 143 रन पर आलआउट हो गई थी। SA beat SL by 4 Wickets in T20 World Cup
शारजाह की पिच हाई स्कोर मैच के लिए मशहूर है। यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है। यहां हाई स्कोरिंग मैच रहता है। लेकिन अगर आज श्रीलंका और साउथ अफ्रीका मैच की बात करें तो कुछ अलग देखने को मिला है। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने आज जमकर विकेट झटके। बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और गेंदबाजी हावी रही। इकोनॉमी की बात करें तो स्पिनर्स को यहां 6.79 रन प्रति ओवर और तेज गेंदबाजों को 6.92 रन प्रति ओवर पड़ते हैं।
तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रैसी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी
कुसल परेरा (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा।
Read More: वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 रन से हराया
Connect With Us: Twitter Facebook