Century Against Test-Playing Nations: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध तूफ़ानी 109* रन ठोककर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस पारी के साथ वे वनडे शतकों में ब्रायन लारा की बराबरी पर आ गए हैं.
Shai Hope Century creates History
WI vs NZ 2nd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में लगभग एकतरफा अंदाज में नाबाद 109 रन बनाए, लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ और मेजबान टीम ने 3 गेंद शेष रहते 248 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत हासिल कर ली.
नेपियर (Napier) में 34 ओवरों के मैच में, होप ने 69 गेंदों पर 109 रन बनाए, ऐसी पिच पर जो गति और मूवमेंट के लिए अनुकूल थी. उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 247 रन बनाए. अपनी शानदार पारी के दौरान, होप ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक बनाया और वेस्टइंडीज के ऑल-टाइम वनडे शतकों की सूची में ब्रायन लारा के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जिन्होंने 19 शतक बनाए हैं. क्रिस गेल 25 शतकों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं.
शाई होप सभी 12 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ सभी फॉर्मैट्स में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. उनकी पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ उस समय सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देशों में और सभी 9 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ टेस्ट शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे. द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद 2017 में अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट दर्जा मिला. सचिन तेंदुलकर ने भी उन सभी 9 टीमों के खिलाफ टेस्ट शतक बनाया जो उनके संन्यास लेने तक टेस्ट क्रिकेट खेल रही थीं.
विराट कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ आज तक एक भी शतक नहीं जड़ा है.
होप ने 6,000 वनडे रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है और इस मुकाम तक पहुंचने वाले 7वें वेस्टइंडीज खिलाड़ी बन गए हैं. वह विव रिचर्ड्स के बाद 147 मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी हैं.
BMC Election 2026: लगभग तीन साल के इंतज़ार के बाद मुंबई एक नया नागरिक प्रशासन…
US Iran News: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और…
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…