India News(इंडिया न्यूज),Syed Kirmani Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम विकेटकीपर में शामिल सैयद किरमानी आज 29 दिसंबर 2023 को 74 साल के हो गए। 1983 के विश्वकप में भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले किरमानी अपने चतुराई को लेकर विख्यात है। क्रिकेट के जगत में अपने विकेटकीपींग अपना नाम बनाने वाले खिलाड़ किरमानी के जन्मदिन पर आज हम जानेंगे उनके जीवन के कुछ अनसूने किस्सें।
जानकारी के लिए बता दें कि, किरमानी ने अपना पहला टेस्ट मैच जनवरी 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेला था। पेस के सामने किरमानी दूर हटकर कीपिंग किया करते थे तो वहीं स्पिनर्स के सामने वह विकेट्स के पास खड़े हो जाया करते थे। आधुनिक युग के विकेटकीपर भी ऐसा करते हैं मगर उस समय किरमानी इस कला में माहिर थे।
Syed Kirmani Birthday
वहीं सैयद किरमानी अपने चतुराई के साथ विकेटकीपींग करने और लाजवाब प्रदर्शन करने पर उन्हें 1983 वर्ल्ड कप का बेस्ट विकेटकीपर भी चुना गया था। जहां इनाम के तौर पर उन्हें चांदी की गेंद से सुसज्जित गल्व्स मिला जिसके नीचे लिखा था- दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर। उस कप में किरमानी दूसरे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर रहे। किरमानी ने 8 मैचों में कुल 14 शिकार किए थे, जिसमें 12 कैच और दो स्टंपिंग शामिल रहे। वेस्टइंडीज के जैफ डुजोन ने सबसे ज्यादा 16 शिकार किए थे। जानकारी के लिए बता दें कि, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले राउंड-रॉबिन मैच में किरमानी ने विकेट के पीछे पांच शिकार किए थे. ये उस समय किसी एक मुकाबले में किसी विकेटकीपर की ओर से सबसे अधिक कैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड था.
सैयद किरमानी विकेटकीपिंग के अलावा अच्छी खासी बल्लेबाजी भी जानते थे। जिसका पता साल 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी पता चला। जब भारत के शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद किरमानी को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा गया। जहां किरमानी ने मौके का फायदा उठाते हुए नाबाद 101 रनों की पारी खेल दी थी। किरमानी के टेस्ट करियर का यह पहला शतक था। साथ ही, वह नाइटवॉचमैन बनकर सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।
ये भी पढ़े