Hindi News / Sports / Tauba Tauba Song Controversy Harbhajan Yuvraj Had To Apologize Again Para Athletes Had Started A Campaign On The Controversial Reel Indianews562534

Tauba-Tauba Song Controversy: हरभजन-युवराज को फिर मांगनी पड़ी माफी, विवादित रील पर पैरा एथलीट्स ने छेड़ी थी मुहिम

Tauba-Tauba Song Controversy: हरभजन-युवराज को फिर मांगनी पड़ी माफी, विवादित रील पर पैरा एथलीट्स ने छेड़ी थी मुहिम Harbhajan-Yuvraj had to apologize again, para athletes had started a campaign on the controversial reel -IndiaNews

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Tauba-Tauba Song Controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता की झलक एक बार फिर 13 जुलाई को मैदान पर देखने को मिली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत नेपाकिस्तान को हराकर खिताब जीता और जमकर जश्न मनाया। इस जीत के बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन ने मिलकर तौबा-तौबा गाने पर अजीबोगरीब डांस किया। जिसके बाद कुछ एथलीटों ने इसका विरोध किया, जिसमें पैरा-तैराक शम्स आलम अर्जुन अवॉर्डी मानसी जोशी भी शामिल थीं। कड़ी आलोचना के बाद हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जीता है। इसके बाद हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके अलावा युवराज सिंह और सुरेश रैना तौबा तौबा गाने पर लंगड़ाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लंगड़ाते हुए विक्की कौशल के वायरल स्टेप को कॉपी करने की कोशिश की है। हरभजन ने कैप्शन में यह भी लिखा कि 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद उनका शरीर काफी कमजोर हो गया है। इस वीडियो के सामने आते ही पैरालंपिक समिति, कई पैरा एथलीट और यहां तक ​​कि नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) ने हरभजन के खिलाफ एफआईआर की मांग की। खैर, इससे पहले कि मामला और गंभीर हो जाए, हरभजन ने सभी से माफी मांग ली है।

‘तुमसे अच्छे तो…’ असहनीय हुई हिंदी कमेंट्री, फैन ने VIDEO बनाकर लगाई लताड़, जानिए किस से कर दी तुलना

Tauba-Tauba Song Controversy

Rohit Sharma: ‘आप मुझे कम से कम कुछ समय तक…’,वनडे और टेस्ट से रिटायरमेंट पर रोहित ने कही बड़ी बात

हरभजन ने मांगी माफी

हरभजन सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर बयान देते हुए लिखा कि इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीतने के बाद मैंने एक वीडियो शेयर किया था। जिन लोगों को इस पर आपत्ति है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर व्यक्ति और पूरे समाज का सम्मान करते हैं। मैंने जो वीडियो शेयर किया था, वह सिर्फ यह दिखाने के लिए था कि 15 दिन क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर की क्या हालत हो गई है।
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि हमारे शरीर में बहुत दर्द था, हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे। फिर भी अगर आप लोगों को लगता है कि हम गलत हैं तो मैं सभी से माफी मांगता हूं। कृपया इस मामले को यहीं खत्म करें और अपने जीवन में आगे बढ़ें। सभी खुश और स्वस्थ रहें। मेरी तरफ से सभी को प्यार।

IND vs SL: जिम्बाब्वे के बाद अब इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, 12 दिन में खेलेगी बैक टू बैक 6 मुकाबले

Tags:

Cricket NewsHarbhajan singhIndia News Sportsindianewslatest india newsNewsindiaTauba Taubatoday india newsYuvraj Singhइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue