Ayush Mhatre Achievement
Mumbai vs Vidarbha India Under-19 Captain: मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने शुक्रवार, 28 नवंबर को विदर्भ के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप A मैच में अपनी शानदार सेंचुरी लगाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. म्हात्रे क्रिकेट के इतिहास में फर्स्ट-क्लास, लिस्ट A और T20 तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बन गए.
18 साल के इस प्लेयर ने लिस्ट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 19 साल 339 दिन की उम्र में यह कमाल किया था. भारत के पूर्व अंडर 19 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन भी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 20 साल की उम्र में यह कमाल किया था, जबकि क्विंटिन डी कॉक और अहमद शहजाद भी टॉप 5 में हैं.
म्हात्रे ने सिर्फ 53 गेंदों पर शानदार नाबाद 110 रन बनाकर मुंबई को अपने एलीट ग्रुप A मैच में विदर्भ पर 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई. इस युवा ओपनर ने 8 छक्के मारे – जिनमें से कई ऑन-साइड के ऊपर से गए – और कुल 8 चौके लगाकर शानदार अंदाज़ में अपना पहला T20 शतक बनाया.
18 साल 135 दिन – आयुष म्हात्रे
19 साल 339 दिन – रोहित शर्मा
20 साल 0 दिन – उन्मुक्त चंद
20 साल 62 दिन – क्विंटन डी कॉक
20 साल 97 दिन – अहमद शहजाद
म्हात्रे की शानदार पारी उसी दिन आई जिस दिन उन्हें 12 दिसंबर को दुबई में शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत का कप्तान घोषित किया गया था. उनकी पारी की बदौलत, मुंबई ने 193 रन का टारगेट 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया, और 17.5 ओवर में 194/3 रन बनाकर मैच खत्म किया.
म्हात्रे ने सूर्यकुमार यादव (30 गेंदों पर 35 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 88 रन की अहम साझेदारी की और शिवम दुबे (19 गेंदों पर 39* रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 85 रन की तेज़ पार्टनरशिप की.
इससे पहले, म्हात्रे ने यूथ टेस्ट के इतिहास में सबसे तेज़ शतक बनाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया था. उन्होंने मैच के आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 355 रन का टारगेट पूरा करने में मदद करने के लिए सिर्फ़ 64 गेंदों में यह माइलस्टोन पूरा किया. वह सीरीज़ के दौरान शानदार फ़ॉर्म में थे, उन्होंने 4 पारियों में 340 रन बनाए, जिससे भारत ने सीरीज़ 2-0 से जीती.
इस युवा का इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी शानदार सीज़न रहा, जिसमें उन्होंने 7 पारियों में 34.28 की औसत और 188.97 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए. अगले सीज़न के लिए मेगा ऑक्शन से पहले म्हात्रे को फ्रैंचाइज़ ने रिटेन कर लिया है.
Veer Bal Diwas 2025: क्या आप जानते हैं कि वीर बाल दिवस क्यों मनाया जाता…
Priyanka Naagin 7 Dance Video: टीवी और म्यूजिक इवेंट की चकाचौंध के बीच हाल ही…
Hanuman Chalisa Outside Bareilly Church: उत्तर प्रदेश के बरेली में क्रिसमस के मौके पर सामने…
Swiggy Report: क्या आप जानते हैं कि साल 2025 में भारतीयों के द्वारा खाने में…
Rohit Sharma Viral Video: 24 दिसंबर को रोहित शर्मा की बैटिंग देखने को लिए जयपुर…
Chanakya Niti: जिंदगी में सही फैसले और सफलता पाने के लिए अपनाएं ये चाणक्य के…