कौन है समीर मिन्हास? जिसके शतक ने एशिया कप फाइनल में मचाया धमाल, बने भारत के हार की सबसे बड़ी वजह

Sameer Minhas: समीर मिन्हास ने रविवार को दुबई के ICC अकादमी ग्राउंड में भारत के खिलाफ 113 गेंदों पर 17 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 172 रन बनाकर ग्रैंड फिनाले में अपना शानदार प्रदर्शन किया.

Sameer Minhas: रविवार ( 21 दिसंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबला खेला गया. मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ी समीर मिन्हास ने शानदार प्रर्दश किया. यह मुकाबला दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड पर खेला गया जहां भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

पाकिस्तान की तेज शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने हमजा जहूर का विकेट जल्दी खो दिया. जिसके बाद मिन्हास ने उस्मान खान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के दौरान मिन्हास ने सिर्फ 29 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और भारतीय बॉलर्स की खूब धुनाई की. उनके अटैक के दम पर पाकिस्तान ने सिर्फ 12.3 ओवर में अपनी टीम का शतक पूरा कर लिया.

उस्मान के आउट होने के बाद मिन्हास ने अहमद हुसैन के साथ मिलकर अपना दबदबा जारी रखा और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़कर पाकिस्तान को मजबूती से कंट्रोल में कर दिया. सेंचुरी बनाने के बाद मिन्हास ने धीमे होने का कोई संकेत नहीं दिया और सिर्फ़ 105 गेंदों पर 150 रन पूरे कर लिए.

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

इस दौरान मिन्हास ने अंडर-19 एशिया कप फ़ाइनल के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया, और 2012 में कुआलालंपुर में भारत के ख़िलाफ़ समी असलम के 134 रन को पीछे छोड़ दिया. आख़िरकार उन्होंने 113 गेंदों पर 17 चौकों और नौ छक्कों की मदद से शानदार 172 रन बनाए, इससे पहले कि दीपसाह देवेंद्रन ने 43वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया. मिन्हास तब आउट हुए जब पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 302 रन था.

समीर मिन्हास कौन हैं?

2 दिसंबर 2006 को मुल्तान में जन्मे समीर मिन्हास पाकिस्तान के एज-ग्रुप सिस्टम में लगातार आगे बढ़े हैं उन्होंने मुल्तान रीजन अंडर-13, सदर्न पंजाब अंडर-16 और मुल्तान अंडर-19 को रिप्रेज़ेंट किया और फिर नेशनल अंडर-19 सेटअप में जगह बनाई.

मिन्हास ने सबसे पहले मलेशिया के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप मैच के दौरान सबका ध्यान खींचा. यूथ ODI में डेब्यू करते हुए उन्होंने 148 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 177 रन की शानदार पारी खेली.

यह पारी उस समय अंडर-19 एशिया कप के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था जिसे भारत के अभिज्ञान कुंडू के दोहरे शतक ने पीछे छोड़ दिया. यह यूथ ODI में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया, जिसने 2024 में भारत के खिलाफ शाहज़ैब खान के बनाए 159 रन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिससे मिन्हास का नाम यूथ क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में मजबूती से दर्ज हो गया.

सबसे बड़ी पार्टनरशिप

यह पारी 293 रन की बड़ी पार्टनरशिप का हिस्सा थी जो अंडर-19 ODI इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप में से एक है. पाकिस्तान के लिए उभरते हुए टॉप-ऑर्डर खिलाड़ी के तौर पर देखे जाने वाले मिन्हास को उनके टेम्परामेंट और क्लीन स्ट्राइकिंग के लिए पसंद किया जाता है, और उन्हें भविष्य का एक संभावित स्टार माना जाता है.

दिलचस्प बात यह है कि उनके बड़े भाई अराफात मिन्हास पहले ही 2023 एशियन गेम्स में पाकिस्तान के लिए चार T20I मैच खेल चुके हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल चुके हैं.

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Recent Posts

आंध्र प्रदेश की ऐसा परंपरा, जहां दशहरे की रात होती है लहूलुहान, जानें यह आस्था है या फिर डरावना अंधविश्वास

आस्था है या फिर डरावना अंधविश्वास: हम बा कर रहे हैं यहां आंध्र प्रदेश की…

Last Updated: January 12, 2026 19:36:23 IST

Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबियत, दो बार बेहोश होने के बाद AIIMS में कराया गया भर्ती

Jagdeep Dhankhar: पूर्व वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ को शनिवार को कम से कम दो बार…

Last Updated: January 12, 2026 19:32:58 IST

बच्‍चा और आपके बीच बढ़ने लगी दूरी? तो सोने से पहले बच्चे से पूछें ये 6 सवाल, हमेशा बनी रहेगी गजब की बॉन्डिंग

अपने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना, आपके मजबूत रिश्‍ते के लिए बहुत जरूरी है.…

Last Updated: January 12, 2026 19:16:10 IST

Makar Sankranti 2026 Date: 14 या 15 जनवरी, कब मनाना सही है मकर संक्रांति? बिना कंफ्यूजन के यहां जानें बिल्कुल सही डेट

Makar Sankranti 2026 Date: इस साल 2026 में मकर संक्रांति की डेट को लेकर लोग…

Last Updated: January 12, 2026 18:35:15 IST

पुरुषों से ज्यादा क्यों जीती हैं महिलाएं? जानें इसके पीछे के कारण और लंबी उम्र जीने के तरीके

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि महिलाएं पुरुषों…

Last Updated: January 12, 2026 18:32:12 IST

BMW EV Strategy: 3 नई EV लॉन्च, 2026 तक 25% इलेक्ट्रिक वाहन का लक्ष्य

BMW EV Strategy: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में कंपटीशन तेजी से बढ़ रहा…

Last Updated: January 12, 2026 18:30:50 IST