Abhishek Sharma Celebration Meaning
Abhishek Sharma: पिछले रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. अभिषेक शर्मा की 74 रनों की तूफानी पारी ने टीम इंडिया के लिए 172 रनों का लक्ष्य आसान बना दिया. पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए अभिषेक ने सिर्फ़ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा, जिसके बाद उन्होंने ‘L’ का निशान बनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. अब, अभिषेक शर्मा द्वारा बनाए गए इस निशान के पीछे का राज़ खुल गया है.
भारतीय टीम के सामने 172 रनों का लक्ष्य था. अभिषेक शर्मा ने पारी की पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी की गेंद पर ज़ोरदार छक्का जड़ा. इसके बाद उन्होंने पारी के आठवें ओवर में सैम अयूब की गेंद पर चौका लगाकर अपना तीसरा टी20 अर्धशतक पूरा किया. अपने अर्धशतक का जश्न मनाने के लिए उन्होंने पहले अपना बल्ला उठाया, फिर किसी को फ्लाइंग किस भेजा और आखिर में अपने दस्ताने उतारकर ‘L’ का निशान बनाया.
India vs Pakistan: टीम इंडिया ने अचानक बदली अपनी Playing XI, 2-2 तूफानी खिलाड़ियों की हुई एंट्री
इस ‘L’ के निशान का इंडियन प्रीमियर लीग और सनराइजर्स हैदराबाद से संबंध है. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह के चिन्ह के साथ पारी का जश्न मनाया हो. अभिषेक शर्मा ने एक आईपीएल मैच के दौरान ‘L’ चिन्ह के महत्व को समझाया.
इंडियन प्रीमियर लीग द्वारा हाल ही में साझा किए गए एक वीडियो में, अभिषेक शर्मा ने बताया कि उन्होंने और ट्रैविस हेड ने इस ‘L’ चिन्ह की शुरुआत की थी. दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. उन्होंने बताया, “यह हमारे लिए निजी है. इसका मतलब प्यार है, और हम प्यार फैला रहे हैं.” सीधे शब्दों में कहें तो ‘L’ चिन्ह का मतलब प्यार है.
IND vs PAK: आउट होते ही ‘रोने’ लगा पाकिस्तानी खिलाड़ी, संजू सैमसन के कैच पर मचा बवाल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हर किसी का दिल…
Mommy To Be Sonam Kapoor: मम्मी टू बी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने एक बार…
Taau Taai Dance: सोशल मीडिया पर 80 साल के ताऊ-ताई का धमाकेदार डांस वीडियो आग…
Sanjay- Mahima Wedding: 62 साल के संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और महिमा चौधरी(Mahima Choudhary) का…
Putin Dinner In India: व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को दो दिन भारत दौरे के लिए…
Couple Attending Their Reception Online: इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट देरी के कारण एक अनोखा मामला…