होम / Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होने वाला है ये काम, 4 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम

Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होने वाला है ये काम, 4 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 2, 2024, 8:39 pm IST
Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होने वाला है ये काम, 4 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम

Women’s T20 World Cup 2024

India News (इंडिया न्यूज),Women’s T20 World Cup 2024:महिला टी20 विश्व कप 2024 में अभ्यास मैच खत्म हो चुके हैं। भारतीय टीम ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते। टीम इंडिया ने पहले वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया, फिर दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराया। अब बारी है टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैचों की। वैसे तो टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से शुरू होगा, लेकिन भारत का सफर 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होना है। इस बार टूर्नामेंट कई मायनों में खास है, क्योंकि महिला टी20 विश्व कप में कई चीजें पहली बार होने जा रही हैं।

25 साल बाद शारजाह में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया की। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम को 4 मैच खेलने हैं, जिसमें उसका सामना न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में खेलना है। पिछले 25 सालों में यह पहला मौका होगा जब भारत की पुरुष या महिला टीम इस मैदान पर कोई मैच खेलेगी।

10 टीमें लोगीं टूर्नामेंट में हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप के कई मैच दुबई में होंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों ने इससे पहले कभी दुबई में टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। यानी दुबई पहली बार इन टीमों की मेजबानी करेगा। इसके अलावा यह पहली बार है जब महिला टी20 वर्ल्ड कप किसी तटस्थ स्थल पर होने जा रहा है। इससे पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली कोई न कोई टीम करती थी। इस बार मेजबानी बांग्लादेश के पास थी लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल के चलते टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट करना पड़ा, जिससे सभी टीमों के लिए यह स्थल तटस्थ हो गया।

पहली बार होंगी ये चीजें

ICC ने हाल ही में समानता को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप की पुरस्कार राशि को पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के बराबर कर दिया है। पिछले संस्करण में पुरस्कार राशि 1 मिलियन डॉलर थी, जिसे 134 प्रतिशत बढ़ाकर 2.34 मिलियन डॉलर कर दिया गया है। अब देखना यह है कि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बढ़ी हुई पुरस्कार राशि पर कब्ज़ा कर पाता है या नहीं यानी टूर्नामेंट में कोई नया चैंपियन उभर कर सामने आता है या नहीं।

तार बिछाने के लिए हो रही थी खुदाई, अचानक से आई अजीब सी आवास, तभी पाताल से निकली ऐसी चीज, इसे देख उड़े सबके होश

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT