Hindi News / Sports / World Boxing Championships Deepak Bhoria

World Boxing Championships: दीपक भोरिया ने विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, टोक्यो ओलंपिक विजेता कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराया

World Boxing Championships: मुक्केबाज दीपक भोरिया ने रविवार (7 अप्रैल) को शानदार प्रदर्शन करते हुए  कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बता दे भारतीय मुक्केबाज दीपक को विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल की जगह टीम में शामिल किया गया था। दीपक ने आखिरी तीन […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

World Boxing Championships: मुक्केबाज दीपक भोरिया ने रविवार (7 अप्रैल) को शानदार प्रदर्शन करते हुए  कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बता दे भारतीय मुक्केबाज दीपक को विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल की जगह टीम में शामिल किया गया था। दीपक ने आखिरी तीन मिनट में आक्रामक अंदाज दिखाते हुए मैच जीत लिया।

  • 5-2 से शिकस्त देकर अगले दौर में बनाई जगह
  • दीपक ने की थी धीमी शुरुआत

अगले मैच में चीन के झांग जिमाओ के खिलाफ रिंग में उतरेंगे दीपक

‘मैं तुम्हें मार डालूंगा…’ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मेल के जरिए मिली धमकी

Deepak Bhoria

भारतीय मुक्केबाज ने 2021 विश्व चैंपियन साकेन को 5-2 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई। दीपक ने मुकाबले में धीमी शुरुआत की और उन्हें अपनी लय पकड़ने में थोड़ा समय लगा। इसका फायदा साकेन ने उठाया और उन पर कुछ पंच जड़ दिए। इसके बाद दीपक तीसरे राउंड में अपनी लय को पकड़ते हुए पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज पर हावी हो गए। दीपक अगले मैच में चीन के झांग जिमाओ के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।

रूस के एडुआर्ड साविन को हराकर हुसामुद्दीन क्वार्टर फाइनल में
दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 भारवर्ग) ने रूस के एडुआर्ड साविन को 5-0 से पराजित करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। उनका अगले दौर में सामना अजरबैजान के उमिद रुस्तामोव से होगा।

Tags:

DeepakSports Hindi NewsSports news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue