India News (इंडिया न्यूज), World Cup 2023 Update: भारतीय धरती पर इस महिनें वनडे विश्व कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 05 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना हैं। इस मुकाबले से पहले सभी टीमें वार्मअप मैच खेल रही हैं। विश्व कप से पहले ओपनिंग सेरेमनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयई है, जो फैंस को निराश कर सकता है। बता दें कि, वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 04 अक्टूबर यीनी आज के दिन किया जाना था। लेकिन अब नए अपडेट के मुताबिक इस बार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा।
विश्व कप शुरू होने से पहले जिस ओपनिंग सेरेमनी की चर्चा की जा रही थी। उसके अनुसार इस सेरेमनी में बॉलीवुड के कई स्टार भी परफॉर्म करने वाले थे। इस सेरेमनी को शाम 7 बजे शुरू किया जाना था। लेकिन विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है और ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी द्वारा कोई अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस इसको लेकर काफी निराश हैं।
ICC did not give any update regarding the opening ceremony
हालांकि आज सभी टीमों के कप्तान अहमदाबाद में ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन के लिए मौजूद होंगे। इस साल का वनडे विश्व कप शुरुआत से ही मुश्किलों से घिरा रहा है। सबसे पहले काफी देरी से शेड्यूल जारी करने और उसमें दोबारा बदलाव करने को लेकर फैंस ने पहले ही आईसीसी की आलोचना की थी।
फैंस को आईसीसी की इन हरकतों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। माना जा रहा है कि आईसीसी ओपनिंग सेरेमनी की जगह क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन कर सकती है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले भी कुछ खास प्लान किया जा रहा है।
Read more:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.