नवी मंबई (WPL 2023: Delhi Capitals scored 154/4 in 19.4 overs): महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच संख्या 11 दिल्ली और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा कर बेंगलुरु को इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवी हार थमाई। डब्ल्यूपीएल में भी आरसीबी कि किस्मत नहीं चमकी। आईपीएल की तरह डब्ल्यूपीएल में भी आरसीबी प्वाइंट्स टेबल के आखिरी स्थान पर है और लगभग फाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर आ चुकी है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से एलिसे पेरी ने 67 और ऋचा घोष ने 231 की ताबड़तोड स्ट्राइक रेट से महज 16 गेंदो में 37 रन बनाए। दिल्ली की ओर से शिखा पांडे ने तीन और एक विकेट तारा नॉरिस को मिला।
DC beat RCB by 6 wickets
लक्ष्य का पिछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका सिर्फ एक रन के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में लगा। लेकिन इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुए 2 गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की ऑल राउंडर खिलाड़ी जेस जोनासेन को आज के मैच का प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है। जोनासेन ने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना विकेट लिए 39 रन खर्च जरूर किए लेकिन बतौर बल्लेबाज उन्होंने 193 की स्ट्राइक रेट से महज 15 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स दो गेंद पहले मैच को समाप्त रहते खत्म कर पाई।
ये भी पढ़ें :- ISL: पेनल्टी शूटआउट से हुआ दूसरे सेमीफाइनल का फैसला, हैदराबाद एफसी को हरा एटीके मोहन बागान ने बनाई फाइनल में जगह