India News (इंडिया न्यूज़), DC vs RCB, WPL Final Live Score: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज रविवार (17 मार्च) को मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में RCB DC ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
आरसीबी पहली बार इस लीग के फाइनल में पहुंची है जबकि दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरी बार फाइनल का सफर तय करने वाली पहली टीम बन गई। कुछ ही देर में टॉस होने वाला है।
Photo: X
🚨 Toss Update 🚨
🆙 goes the coin and lands in favour of Delhi Capitals as they elect to bat against Royal Challengers Bangalore.
Follow the match ▶️ https://t.co/g011cfzcFp#TATAWPL | #DCvRCB | #Final | @DelhiCapitals | @RCBTweets pic.twitter.com/x2SIiHhc0z
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दिल्ली ने आठ मुकाबलो में कुल छह मैच जीते जबकि आरसीबी को चार मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों की लीग स्टेज पर दो बार भिड़ंत हुई है जिसमें टीम मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम को दोनों मैचों में जीत मिली। आज इस सीजन में तीसरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, मिन्नू मणि
ये भी पढ़ें-