Hindi News / Sports / Wtc Final 2023 Day 1 Indian Bowlers Look Helpless In Front Of Australian Batsmen Rohit Regrets Not Feeding Ashwin

WTC Final 2023-Day 1 : पहले दिन बेबस दिखें भारतीय गेंदबाज, क्या अश्विन को न खिलाना रोहित की है सबसे बड़ी भुल?

India News (इंडिया न्यूज़), WTC Final 2023 Day 1 : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचद्रं अश्विन चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकबला कल यानी 7 मई से लंदन में खेला जा रहा है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नें प्लेइंग 11में अश्विन को शामिल […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), WTC Final 2023 Day 1 : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचद्रं अश्विन चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकबला कल यानी 7 मई से लंदन में खेला जा रहा है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नें प्लेइंग 11में अश्विन को शामिल नहीं किया। रोहित ने अश्विन के ऊपर रविंद्र जडेजा को प्राथमिकता दी। शुरूआती मैच देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब रोहित के उस निर्णय का नुकसान टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पिच या कंडीशन जैसी भी हो अश्विन हमेशा टीम को विकेट लेकर देते हैं।

WTC फाइनल का पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का जलवा 

बता दें डब्ल्यूटीसी फाइनल का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बेगहद अच्छा रहा । हालंकि रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पहला दिन खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बोर्ड पर लगा दिए। ट्रेविस हेड ने कमाल का शतक (146*) जड़ा। वहीं स्टीव स्मिथ 95 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।

रोहित को अश्विन को ना खिलाने का पछतावा

ऑस्ट्रेलिया की टीम के द्वारा बनाए रन बता रहे हैं कि पहले दिन के खेल में टीम इंडिया के गेंदबाज की जम कर धुलाई हुई। वो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के साम ने बेबस नजर आए। रोहित की सेना विकेट लेने  के लिए तड़प रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी ने भारत के गेंदबाजों के मनसूबे पर पानी फेरते हुए 327 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित को अश्विन को ना खिलाने का पछतावा तो जरूर हो रहा होगा। बता देंऑस्ट्रेलियाई टीम में पांच लेफ्ट हैंडर्स हैं और ऐश का रिकॉर्ड लेफ्टी खिलाड़ियों के खिलाफ हमेशा से शानदार रहा है।

2021 के WTC फाइनल में अश्विन का दिखा था कमाल 

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका मिला था। उस मुकाबले में भी मौसम खराब था और स्पिनर्स के लिए परिस्थितियां इतनी अनुकूल नहीं थी।`लेकिन इसके बावजूद अश्विन ने पहली और दूसरी दोनों पारियों में 2-2 विकेट लिए थे। उन्होंने उस मैच में रविंद्र जडेजा से कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…. 

 भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन,उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें – WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी, जानें वजह

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue