Categories: बिहार

Prashant Kishore: JDU के दो बड़े नेताओं का जन सुराज में प्रवेश, प्रशांत किशोर की ताकत में इजाफा

JDU leaders join Jan Suraj Party: बिहार की सियासत में शुक्रवार का दिन अहम साबित हुआ। जन सुराज पार्टी को मज़बूती देने के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के दो बड़े नेताओं दसई चौधरी (desai chaudhary) और भुवन पटेल ( Bhuvan Patel) ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह मिलन समारोह पटना स्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह (udai singh) के शेखपुरा हाउस आवास पर आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, संगठन महामंत्री सुभाष कुशवाहा, पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी और सुधीर शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

उदय सिंह का नीतीश सरकार (Nitish Government) पर निशाना

कार्यक्रम के दौरान उदय सिंह ने दोनों नेताओं को पीला गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जो नेता आज जन सुराज से जुड़े हैं, वे लम्बे समय तक नीतीश कुमार के साथ रहे हैं और हमेशा बेहतर राजनीति की राह पर चले। लेकिन अब नीतीश कुमार अपनी मूल सोच और दिशा से भटक गए हैं। मैं खुद नीतीश जी का प्रशंसक रहा हूं, लेकिन आज वे जिन लोगों से घिरे हैं, उससे बिहार का भविष्य अंधकार की ओर बढ़ रहा है। इतिहास में अब उनका नाम स्वर्णाक्षरों में नहीं लिखा जाएगा।

पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं- दसई चौधरी

जन सुराज से जुड़ने के बाद पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता दसई चौधरी ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब वे विधायक थे, तब नीतीश कुमार राजनीति में उतने मज़बूत नहीं थे। लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad Yadav) की पार्टी से तीन बार विधायक रहने के बाद उन्होंने तन-मन-धन से नीतीश का साथ दिया।
लेकिन समय के साथ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उन्हें और अन्य पुराने कार्यकर्ताओं को न संगठन में और न ही सरकार में उचित स्थान दिया। चौधरी ने कहा कि मैं एमएलसी, तीन बार विधायक, सांसद और चंद्रशेखर सरकार में मंत्री भी रहा हूं। अब मुझे किसी पद की ज़रूरत नहीं है, मैं संगठन में काम करने आया हूं। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि उन्हें महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

कुछ लोग ही सरकार चला रहे हैं- भुवन पटेल

दूसरे बड़े नेता भुवन पटेल ने भी JDU से दूरी बनाने के कारण बताए। उन्होंने कहा कि वे समता पार्टी के फाउंडर मेंबर रहे हैं और बिहार-उत्तर प्रदेश में संगठन को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई है। नीतीश कुमार को उन्होंने सबसे “जीनियस मुख्यमंत्री” बताया, लेकिन यह भी कहा कि उम्र के साथ उनकी सक्रियता कम हो गई है और अब उनके आसपास कुछ चुनिंदा लोग ही सरकार चला रहे हैं। पटेल ने आरोप लगाया कि सत्ता और संगठन में जगह पाने का अवसर केवल “अपने लोगों” को दिया जा रहा है, जिससे पुराने समर्पित कार्यकर्ता हाशिए पर चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि पहले भी जब प्रशांत किशोर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे, तब वे उनके साथ काम कर चुके हैं। इस बार भी उन्होंने जन सुराज से जुड़ने की इच्छा जताई तो प्रशांत किशोर ने सादर आमंत्रण दिया। तीन सितंबर को उन्होंने जेडीयू के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया और अब जन सुराज के साथ काम करेंगे।
shristi S

Share
Published by
shristi S

Recent Posts

Imran Khan Jail: इमरान खान और उनकी बीबी को PAK कोर्ट ने सुनाई 17-17 साल की सजा, पढ़ें पूरी खबर

Imran Khan Jail: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल में बंद इमरान खान और उनकी…

Last Updated: December 21, 2025 00:02:35 IST

पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने से पहले सावधान! सोच समझकर करें यूज वरना हो सकते हैं ‘जूस जैकिंग’ का शिकार

पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आप…

Last Updated: December 21, 2025 00:02:00 IST

Imran Khan Jail: इमरान खान और उनकी बीबी को PAK कोर्ट ने सुनाई 17-17 साल की सजा, पढ़ें पूरी खबर

Imran Khan Jail: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल में बंद इमरान खान और उनकी…

Last Updated: December 20, 2025 23:59:47 IST

2026 से एमजी की कारें खरीदना होगा महंगा, JSW MG Motor India ने कीमत बढ़ाने का किया एलान

अगर आप MG की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर में खरीद…

Last Updated: December 20, 2025 23:23:18 IST