Nitish Kumar Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, कई बड़े नेता और करीब 2 से 3 लाख लोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. यह समारोह 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होगा.
Nitish Kumar Oath Ceremony
Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत के बाद, नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को होगा. नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. NDA नेताओं ने इस बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला किया है और इसकी तैयारियां चल रही हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के बड़े नेता नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि समारोह में करीब 2 से 3 लाख लोग शामिल होंगे.
मंगलवार को मीडिया से बातचीत में जायसवाल ने बताया कि कल (बुधवार) BJP विधायक दल की बैठक है. इसके बाद NDA विधायक दल की मीटिंग होगी. शपथ ग्रहण समारोह 20 तारीख को गांधी मैदान में होगा. इसमें PM नरेंद्र मोदी समेत BJP के सभी सीनियर नेताओं, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों और समाज के जाने-माने लोगों को बुलाया गया है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि वोटरों ने NDA को बहुत ज़्यादा सपोर्ट दिया है, इसलिए सभी वोटरों को इस इवेंट में बुलाया जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में करीब दो से तीन लाख लोग शामिल होंगे. जायसवाल ने कहा कि इस बार हम एक विकसित बिहार के सपने को पूरा करने की शपथ लेंगे.
तेजस्वी यादव के RJD विधायक दल के नेता चुने जाने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर वह विपक्ष के नेता बनते हैं तो उन्हें अपनी भूमिका डिसिप्लिन में निभानी चाहिए. विपक्ष को NDA सरकार के विकसित बिहार के सपने को उसके अच्छे कामों में सपोर्ट करना चाहिए. विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना नहीं है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…