Rajnanadgaon Crime News: जोरातराई के रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फैल गई.
Rajnandgaon Murder Case, Rajnanadgaon Crime News
अनिल के मुताबिक़ दिनांक 06/09/25 की शाम करीब 06:00 बजे उसने पत्नी को काम पर जाने का बहाना करके अपने साथ तुलेश को लेकर राजनांदगांव में झांकी देखने गया. वापसी के समय जोरातराई रोड के पास उनकी मुलाकात अजय से हुई. तीनों साथ में मोहल्ले से निकलकर रेलवे ट्रैक के पास शराब पीने लगे. शराब के दौरान अनिल और अजय के बीच बहस शुरू हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. अनिल ने कहा कि उसने तुलेश को चाकू लाने के लिए कहा, जिसे तुलेश ने अपनी गाड़ी से निकाल कर अजय के गले पर टिकाया. अजय ने तुलेश के हाथ से चाकू छीन लिया और संघर्ष के दौरान दोनों में झड़प हुई.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उन्हें हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की है. प्रारम्भिक रिपोर्ट में बताया गया है कि घटनास्थल से चिह्नित साक्ष्यों की बरामदगी की प्रक्रिया जारी है और आरोपियों के बयान के आधार पर आगे के सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि हत्या में उपयोग किए गए हथियार व घटना से जुड़ी अन्य सामग्री के लिए भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि मामला गंभीरता से जांचा जा रहा है और शीघ्र ही न्याय दिलाने के लिए सभी संभावित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है ताकि हत्या के कारणों और समय की पुष्टि की जा सके.
Immunity Booster For Babies: क्या आपने कभी सुना है कि मां का बेबी को किस…
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के दो मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. इसकी वजह…
WWE एक ऐसा शो है जिसने फैंस को कई यादगार पल दिए हैं. एक बार…
Sarkari Naukri UCO Bank Recruitment 2026: यूको बैंक में ऑफिसर की नौकरी (Bank Job) पाने…
Maharashtra BMC Elections 2026:उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्याही पर…
नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में दिशा पाटनी और सिंगर तल्विंदर को…