Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में नवंबर के अंत तक फिलहाल हल्की धूप और सुबह-शाम की ठंड बरकरार रहेगी. IMBD की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 नवंबर को तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तो भारी-बारिश को शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
Delhi-NCR Todays Weather: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR weather) में फिलहाल तेज ठंड और शीतलहर का कहर जारी रहेगी. दिन के समय (Todays Weather) हल्की धूप देखने को मिल सकती है. सुबह -शाम की ठंड और कोहरे की मार जारी रहेगी. वहीं दिन में सूरज की गर्मी आपको राहत देने का काम करेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही जानकारी देते हुए बताया था कि इस साल तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, फिलहाल ठंड उस सीमा तक नहीं पहुंची है. रविवार को IMBD ने अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदुषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है. लोगों का खुलकर सांस लेने भी मुश्किल हो चुका है. यह हाल तब है जब दिल्ली में GRAP 1, GRAP 2, GRAP 3 और GRAP 4 के सारे नियम लागू हैं. शनिवार को डीजल ऑटो पर भी राजधानी में पाबंदी लगा दी गई है. 23 नवंबर 2025 को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) औसतन 370 के आसपास दर्ज किया गया है. यह काफी खराब श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, PM2.5 का स्तर 280 μg/m³ से ऊपर दर्ज किया गया है. इस जहरीली हवा में सांस लेने के मतलब है गंभीर बीमारियों को खुद न्यौता देना. बिना मास्क के घर से बाहर न निकले खासतौर पर बच्चे और बुजुर्ग. प्रदुषण के कारण सांस की बीमारियों, हृदय रोगों और आंखों में जलन का खतरा बढ़ा रहा है.
US Iran News: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और…
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…