Categories: दिल्ली

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून जाना हुआ आसान, 6 घंटे का सफर होगा सिर्फ 2.5 घंटे में

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन शुरू हो गए हैं. इस 210 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर, 2021 को रखी थी.

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के नेशनल कैपिटल टेरिटरी (NCT) में, खासकर खजूरी खास और उसके आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक जाम को कम करेगा, और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे सहित दूसरे मुख्य रास्तों पर बोझ कम करेगा. इस 210 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर, 2021 को रखी थी.जो अब पूरा हो गया है, और पिछले रविवार आधी रात को इसे ट्रायल के तौर पर ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया. इससे पहले, एक्सप्रेसवे पर गीता कॉलोनी के पास लगे बैरिकेड्स हटा दिए गए थे. ट्रायल रन पूरा होने के बाद, इसे पूरी तरह से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

इस एक्सप्रेसवे के खुलने से अब दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी बहुत तेज़ी से और काफी कम समय में तय की जा सकेगी. पहले दिल्ली से देहरादून जाने में 6 घंटे लगते थे, लेकिन अब यह सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा होगा.

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

अधिकारियों के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के नेशनल कैपिटल टेरिटरी (NCT) में, खासकर खजूरी खास और उसके आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक जाम को कम करेगा, और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे सहित दूसरे मुख्य रास्तों पर बोझ कम करेगा. हाईवे के पूरी तरह चालू होने से यात्रा का समय आधा हो जाएगा, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.

दिल्ली से देहरादून मात्र 2.5 घंटे में

यह अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर मेट्रो स्टेशन के पास से शुरू होता है, जहां यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ता है, और उत्तर प्रदेश में बागपत, बड़ौत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर से होते हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचता है. यह एक्सप्रेसवे गीता कॉलोनी से एक एलिवेटेड कॉरिडोर के रूप में शुरू होता है, जिससे दिल्ली में वाहनों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलती है. ₹11,800 करोड़ की लागत से बने इस हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे से यात्रा का समय मौजूदा 6.5 घंटे से घटकर सिर्फ 2.5 घंटे रह जाएगा. अधिकतम स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. इस प्रोजेक्ट में हरिद्वार के लिए एक अलग रास्ता भी शामिल है, जो चार धाम हाईवे से जुड़ेगा, जिससे उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिल स्टेशनों और धार्मिक स्थलों तक पहुंच और बेहतर होगी.

एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर

पर्यावरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, इस प्रोजेक्ट में राजाजी नेशनल पार्क के अंदर 12 किलोमीटर लंबा एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है. इससे वन्यजीव बिना किसी खतरे के नीचे से आजादी से घूम सकेंगे और तेज रफ्तार गाड़ियों से सुरक्षित रहेंगे.

Shivashakti narayan singh

मूल रूप से चन्दौली जनपद के निवासी शिवशक्ति नारायण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. एस्ट्रो (ज्योतिष) और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा हेल्थ और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करते हैं.तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है.डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Share
Published by
Shivashakti narayan singh

Recent Posts

Royal Enfield Goan Classic 350 का अपडेटेड मॉल लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

अगर आप बुलेट बाइक खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी…

Last Updated: January 18, 2026 17:25:10 IST

क्या आपने कभी ‘बिना पैरों’ वाली छिपकली देखी हैं? इस नई प्रजाति की अद्भूत खौज से चौंके वैज्ञानिक

Legless lizard: आज हम जानेंगे एक ऐसे दुर्लभ प्रजाति के बारे में जिसे जान आप…

Last Updated: January 18, 2026 17:18:23 IST

सावधान! टॉयलेट पेपर भी बन सकता है UTI की वजह, बीमारी होने से पहले मान लें यूरोलॉजिस्ट की ये चेतावनी, वरना…

UTI Problem Cause: यूटीआई (Urinary Tract Infection) यानी मूत्र मार्ग का संक्रमण से पीड़ितों की…

Last Updated: January 18, 2026 17:15:29 IST

‘एक दू तीन…’! लीजिए होली से पहले पेश है एक और डबल मीनिंग से भरा ‘अमर्यादित’ गाना; भोजपुरी संस्कृति एक बार फिर शर्मसार!

संगीत या सिर्फ फूहड़ता? शिल्पी राज के 'एक दू तीन' और 'बिछुआ' गानों ने खोली…

Last Updated: January 18, 2026 17:12:43 IST

बेटी के भविष्य की टेंशन अब होगी खत्म, SSY में 8.2% ब्याज के साथ जोड़ें 70 लाख रुपये, यहां समझिए निवेश का पूरा गणित

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) न सिर्फ सुरक्षित निवेश (Safe Investment) प्रदान करती है, बल्कि इसमें…

Last Updated: January 18, 2026 17:12:08 IST