India News (इंडिया न्यूज), Panipat Sahil International Firm Received National Honor : हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में हैंडलूम दिवस पर 29वां निर्यात पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में हैंडलूम प्रोडक्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन व बिक्री में वृद्धि के लिए विदेश एवं वस्त्र राज्य मंत्री पबित्रा मार्घेरिटा द्वारा पदक व ट्रॉफी देकर सम्मनित किया गया। पानीपत साहिल इंटरनेशनल फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल धमीजा व हिमांशी धमीजा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये स्वर्ण पदक हस्तनिर्मित गलीचों की बिक्री में कंपनी की वृद्धि रजत ट्रॉफी से विदेश एवं वस्त्र राज्य मंत्री पबित्रा मार्घेरिटा ने सम्मनित किया।
साहिल धमीजा ने कहा कि यह पानीपत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत से कई हैंडलूम निर्यातकों ने 29वें निर्यात पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया। मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल ने कहा कि हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री में वृद्धि करने वाले पानीपत के कई निर्यातकों को सम्मानित किया। उन्होंने गर्व से बताया कि साहिल इंटरनेशनल ने पिछले एक वर्ष में हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री में 80% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की, जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि से प्रेरित होकर अन्य निर्यातक भी हस्तनिर्मित उत्पादों के उत्पादन में आगे आएंगे। साहिल ने बताया कि पिछले लगभग 25 वर्षों से हस्तनिर्मित उत्पादन में साहिल इंटरनेशनल काम कर रही है। साहिल व हिमांशी धमीजा ने कहा कि यह सम्मान उनके पिता विनोद धमीजा की प्रेरणा से मिला है जिन्होंने हमेशा ही ग्राहकों को अच्छे उत्पादन व ईमानदारी के साथ कर काम करने की प्रेरणा दी है। साहिल इंटरनेशनल फर्म जिस मुकाम पर है व पिता विनोद धमीजा की बदौलत है तो मुझे आशा है कि आने वाले समय में साहिल इंटरनेशनल ने नए आयाम स्थापित करेगी।
Puja Rituals: भारतीय संस्कृति में, शास्त्रों के अनुसार, पूजा के लिए धूपबत्ती को बेहतर माना…
Mitchell Starc On Akram: मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ऐसा…
शोध (Research) के मुताबकि, लिंग (Gender) पिता के व्यवहार को ही पूरी तरह से दर्शाता…
Delhi Airport Advisory: दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी उड़ाने आज रात तक के लिए…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) आज सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है…
Harbhajan Singh On Mohammed Shami: भारत के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने मोहम्मद शमी…